नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद आखिरकार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 187 अंक की तेजी लेकर 57,808 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक 53 अंकों की बढ़त लेते हुए 17,266 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले शेयर बाजार बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स ने 254 अंक की बढ़त के साथ 57,875 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। जबकि निफ्टी सूचकांक 76 अंक की उछाल के साथ 17,290 के स्तर पर खुला था।
लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और डेढ़ घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 478 अंक टूटकर सेंसेक्स 57,143 पर आ गया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 149 अंक फिसलकर 17,065 के निचले स्तर पर पहुंच गया। बाजार की शुरुआत की बात करें तो लगभग 1373 शेयरों में तेजी आई, 498 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved