नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 350 अंक या 0.61 फीसदी की उछाल के साथ 57,944 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 103 अंक की तेजी लेते हुए 17,325 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले शुरुआत में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक 209 अंकों की उछाल के साथ 57,803 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। इसके साथ ही एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 63 अंकों की बढ़त के साथ 17285 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 231 अंक की उछाल के साथ 57,593 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 69 अंक की बढ़त लेते हुए 17,222 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved