मुंबई: आज सप्ताह के पहले दिन भारतीय बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी बाजारों के बाद आज घरेलू मार्केट धाराशायी हो गया. निफ्टी और सेंसेक्स लगभग 3 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की वेल्थ स्वाहा हो गई है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में हर तरफ लाल ही लाल दिख रहा है.
अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद, कुछ ग्लोबल एक्सपर्ट्स ने कहा है कि अब फेड 50 बीपीएस की रेट हाइक की बजाय 75 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी करेगा. इस वजह से बाजार में गिरावट और हावी हो रही है. 15 जून की रात को फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणी इस सप्ताह के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved