मुंबई । आज के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है, कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185.64 अंक यानी 0.48 फीसदी ऊपर 39259.56 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.48 फीसदी यानी 55.85 अंकों की बढ़त के साथ 11605.45 के स्तर पर खुला।
गौरतलब है कि बुधवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 230.04 अंकों यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 39,073.92 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 77.35 अंकों यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 11,549.60 पर बंद हुआ था । बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 86.30 अंकों की तेजी के साथ 38,930.18 पर खुला 39,111.55 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,765.09 रहा था.
बतादें कि आज शुरुआती कारोबार में गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडसइंड बैंक, इक्विटास होल्डिंग, नाल्को, एचडीएफसी, सेंचुरी, बंधन बैंक, जी इंटरटेनमेंट, जीएमआर इंफ्रा, टाटा मोटर्स, अशोक लीलेंड, अपोलो हास्पिटल, मैक्स फाइनेंशियल, सन टीवी नेटवर्क, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, पीरामल इंटरप्राइजेज, सन टीवी नेटवर्क, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एसबीआई, वोल्टास, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, अंबुजा सीमेंट्स, पावर फाइनेंस, वोल्टास आईसीआईसीआई बैंक में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है ।
वहीं, टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, पेट्रोनेट एलएनजी, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, आईजीएल, महानगर गैस, टाटा केमिकल्स, चोलामंडलम, सेल, श्रीसीमेंट्स, गोदरेज कंज्यूमर, वेदांता, गोदरेज कंज्यूमर, एचयूएल यूनाइटेड स्प्रिट्स में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है ।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत हरे निशान पर हुई। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, आईटी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 219.61 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के बाद 39,293.53 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 59.70 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 11609.30 के स्तर पर था।
वैश्विक बाजार
बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 83.48 अंक ऊपर 28,331.90 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 2.13 फीसदी बढ़त के साथ 250.14 अंक ऊपर 11,971.90 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.02 फीसदी बढ़त के साथ 35.11 पॉइंट ऊपर 3,478.73 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.29 फीसदी बढ़त के साथ 9.66 अंक ऊपर 3,339.40 पर बंद हुआ था। साथ ही यूके, जर्मनी और फ्रांस का बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved