भोपाल। रेलवे से जुड़ी हर जानकारी सोशल मीडिया में साझा करने में अब रेलवे आगे आया है। खासतौर पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को हर जानकारी सोशल मीडिया से देने में लिए सोशल साइट्स का उपयोग किया गया। पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने इसमें देशभर के 16 रेलवे जोन में बेहतर काम किया। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जनसंपर्क विभाग का दावा है कि उसने सोशल मीडिया पर खबरें साझा करने में टाप फाइव में अपनी जगह बनाई। अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक जबलपुर समेत भोपाल और कोटा, तीनों मंडल ने यात्रियों को ट्रेन, स्टेशन से जुड़ी जानकारी देने के लिए लगभग 14 हजार 124 जानकारी पोस्ट की।
पल-पल की दी सोशल मीडिया पर खबर
पमरे ने रेलवे की हर जानकारी देने के लिए सोशल एप का उपयोग किया। इस दौरान इसके माध्यम से नया रेलवे इवेण्ट हो,रेल दुर्घटना का कठिन समय, अपने रेलयात्रियों तक अपडेट जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई। वहीं रेलवेअभियान जैसे कोविड जागरूकता संबंधी, चैन पुलिंग न करें, ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा न करने, बिना टिकट यात्रा न करने, स्टेशन पर गन्दगी न करने एवं साफ-सफाई बनाए रखने संबंधी जागरूकता अभियान भी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved