img-fluid

आज से शुरु शारदीय नवरात्रि, सुबह से ही देवी मंदिरों में भीड़

September 26, 2022

  • रात को होंगे गरबे, हरसिद्धि व अन्य प्रमुख मंदिरों में घटस्थापना हुई

उज्जैन। आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सुबह से ही हरसिद्धि मंदिर, चामुंडा माता मंदिर गढ़कालिका, चौसठ योगिनी, चौबीसखंबा और नगरकोट माता मंदिर के साथ ही अन्य प्रमुख देवी मंदिरों में जहां भक्तों का तांता लगा रहा वहीं शाम को मंदिर आकर्षक रोशनी से सराबोर होंगे। आज रात से विभिन्न स्थानों पर गरबों का आयोजन भी शुरु हो जाएगा। नौ दिनों तक गरबे होंगे तथा इन्हें देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। आज सुबह से ही हरसिद्धि मंदिर के साथ ही अन्य प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सुबह शुभ मुर्हूत में घट स्थापना का सिलसिला जारी रहा। इसके साथ ही देवी मंदिरों में नौ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान का भी सिलसिला शुरु हो गया है। गौरतलब है कि बीते दो वर्षों से कोरोना के कारण नवरात्रि का उत्साह नहीं था लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के कारण देवी मंदिरों मेंं जहां उत्साह से नवरात्रि मनाई जा रही है वहीं दर्शनार्थियों में भी इस त्येाहार को लेकर उल्लास है। बाजारों में भी सुबह से ही भीड़ दिखाई दी। यह भीड़ पूजन आदि सामग्री की खरीदी करने वालों की थी।


गुलाब और गेंदा महंगा हुआ
श्राद्ध पक्ष के दौरान गुलाब और अन्य फूलों की मांग कम हो गई थी लेकिन आज से नवरात्रि शुरु होने के साथ ही गुलाब व गेंदा के फूल महंगे हो गए है। बीते दो दिनों तक इन फूलों की मांग नहीं थी और इस कारण इनके भाव भी बीस से पचास रुपए किलो थे लेकिन आज सुबह से ही इनके भाव में बढ़ोतरी हो गई है तथा ये फूल विशेषकर गुलाब का फूल सौ रुपए किलों तक पहुंच गया है। फूल व्यापारियों के अनुसार आवक तो है लेकिन मांग अधिक होने से भाव में बढ़ोतरी हो गई है।

Share:

स्ट्रीट के लिए लाईट, पौधों के लिए ट्री-गार्ड और कुर्सियां तक नहीं निगम के पास

Mon Sep 26 , 2022
चुनाव जीते पार्षद भी वार्ड के नागरिकों की मांग को पूरा नहीं कर पा रहे-सामान से लेकर मद नहीं होने का दे रहे हवाला उज्जैन। कोरोना के कारण दो साल देरी से हुए नगर निगम के चुनाव जीतने के बाद भी सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक के पार्षदों के पास नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved