• img-fluid

    Sharad Pawar की Amit Shah से मुलाकात ने महाराष्‍ट्र में ला दिया भूचाल, कांग्रेस ने पूछा-क्या बात हुई, देश को बताएं

  • March 29, 2021

    मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ मुलाकात करने की खबरें आने के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। एक तरफ NCP इस मीटिंग की खबरों को खारिज कर रही है, तो दूसरी ओर Congress नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेताओं ने पूछा कि अगर गृह मंत्री देश के किसी बड़े नेता से मिल रहे हैं, तो ये देश को बताना चाहिए। यह जानना देश की जनता का हक बनता है।



    शरद पवार (Sharad Pawar) की अमित शाह (Amit Shah) से गुप्त मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Congress leader Sandeep Dixit) ने पूछा कि अगर गृह मंत्री किसी बड़े नेता से मिलते हैं, तो देश को जानने का हक है कि बड़े नेताओं के बीच क्या बात हुई। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद एनसीपी इसे खारिज कर रही है।

    एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गुप्त मुलाकात की कथित खबर को लेकर कहा, “गुजरात के एक न्यूज पेपर में खबर छपी है कि शरद पवार साहब और प्रफुल्ल पटेल ने अमित शाह से मुलाकात की। पिछले दो दिनों से ट्विटर पर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं, ऐसी कोई भी मुलाकात दोनों के बीच नहीं हुई है।” मुलाकात की खबरों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए नवाब मलिक ने भाजपा पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा मुलाकात को लेकर अफवाह फैला रही है। उन्होंने कहा कि दोनों के किसी के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है। शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल जयपुर से सीधे मुंबई आए थे।

    एनसीपी के दो बड़े नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार शाम अहमदाबाद पहुंचे थे। इसके बाद दोनों नेता गांधीनगर गए। माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं ने गांधीनगर में कुछ गुप्त मुलाकातें कीं हैं। बता दें कि पवार और शाह के बीच हुई मुलाकात की खबरों को उस वक्त बल मिल गया था, जब अमित शाह ने शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल से मीटिंग के सवाल पर कहा कि सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

    Share:

    Bike चलाते समय ये गैजेट्स बना देंगे आपका सफर आसान

    Mon Mar 29 , 2021
    चिलचिलाती धूप (Scorching sun) में आपका बाइक (Bike) से सफर आसान बनाने के लिए अब बाजार (Markets) में ऐसे गैजेट्स (Gadgets) आ गए हैं जिनकी मदद से आप तेज धूप (Strong sunlight) से बच सकते हैं और अपने सफर को आसान (Easy travel) बना सकते हैं । इनके उपयोग से आपका सफर बोरिंग और उबाऊ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved