उज्जैन। शारदीय नवरात्र में इस साल देवी मां हाथी पर सवार होकर आ रहीं हैं। यह संकेत है कि देश में समृद्धि, शांति छाई रहेगी। साथ ही पूरे नौ दिनों की नवरात्र होने से नौ दिनों तक माता के विविध रूपों की पूजा करना फलदायी होगा। पं. डिब्बावाला के अनुसार 26 सितंबर को शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। इस दिन सोमवार है और शास्त्रीय मान्यता के अनुसार यदि रविवार और सोमवार को नवरात्र का शुभारंभ हो तो माना जाता है कि देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर अपने साथ खुशहाली लेकर आतीं हैं। देवी मां, हाथी पर आएंगी और विजयादशमीं के दिन हाथी पर ही वापस लौटेंगी। ऐसी मान्यता है कि देवी मां यदि हाथी और नौका पर सवार होकर आएं तो शुभ होता है। यदि घोड़ा, भैंस, डोली, मानव पर सवार होकर आएं तो यह अशुभ संकेत माना जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved