• img-fluid

    26 सितंबर से शुरू होगी शारदीय नवरात्र

  • September 13, 2022

    • माता रानी का इस बार हाथी पर आगमन और प्रस्थान भी

    उज्जैन। शारदीय नवरात्र में इस साल देवी मां हाथी पर सवार होकर आ रहीं हैं। यह संकेत है कि देश में समृद्धि, शांति छाई रहेगी। साथ ही पूरे नौ दिनों की नवरात्र होने से नौ दिनों तक माता के विविध रूपों की पूजा करना फलदायी होगा। पं. डिब्बावाला के अनुसार 26 सितंबर को शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। इस दिन सोमवार है और शास्त्रीय मान्यता के अनुसार यदि रविवार और सोमवार को नवरात्र का शुभारंभ हो तो माना जाता है कि देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर अपने साथ खुशहाली लेकर आतीं हैं। देवी मां, हाथी पर आएंगी और विजयादशमीं के दिन हाथी पर ही वापस लौटेंगी। ऐसी मान्यता है कि देवी मां यदि हाथी और नौका पर सवार होकर आएं तो शुभ होता है। यदि घोड़ा, भैंस, डोली, मानव पर सवार होकर आएं तो यह अशुभ संकेत माना जाता है।



    एक श्लोक में वर्णित है कि शशिसूर्ये गजारूढ़ा शनिभौमे तुरंगमे। गुरौ शुक्रे च दोलायां, बुधे नौका प्रकीत्र्तिता श्लोक का अभिप्राय है कि रविवार और सोमवार को नवरात्र का शुभारंभ हो तो माता हाथी पर सवार होकर आती हैं। नवरात्र का शुभारंभ शनिवार और मंगलवार को हो तो देवी मां घोड़े पर सवार होकर आती हैं। यदि नवरात्र का शुभारंभ गुरुवार और शुक्रवार को हो तो मां डोली पर सवार होकर आती हैं। यदि बुधवार को नवरात्र प्रारंभ हो तो माता नौका पर सवार होकर आती हैं। 25 सितंबर को सुबह से लेकर 26 सितंबर को सुबह 8 बजे तक शुक्ल योग और 26 सितंबर से 27 सितंबर तक ब्रह्म योग का संयोग है। इस योग में प्रतिपदा तिथि पर घट स्थापना करना शुभदायी होगा।

    Share:

    उज्जैन में 50 से अधिक सरकारी स्कूल खराब

    Tue Sep 13 , 2022
    कहीं पेयजल की व्यवस्था नहीं तो कहीं बैठने के लिए कमरे तक नहीं-स्कूली शिक्षा विभाग ने कराया सर्वे उज्जैन। उज्जैन शहर सहित जिले भर में करीब पचास से अधिक सरकारी स्कूलों के हाल बेहाल है। किसी का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है तो कहीं कमरे तक की व्यवस्था नहीं है जहां विद्यार्थी बैठकर पढ़ाई कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved