• img-fluid

    शरद पूर्णिमा आज, चांद की रोशनी में खीर रखने से होंगे ये लाभ, पढ़ें ये मंत्र

  • October 20, 2021

    नई दिल्ली। आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा(Sharad Purnima 2021) कहते हैं. इस तिथि से शरद ऋतु प्रारंभ होती है, इसलिए इसे शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2021) कहा जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि प्रेम और कलाओं से परिपूर्ण भगवान कृष्ण (Lord Krishna) ने इसी दिन महारास रचाया था. ज्योतिषविदों (astrologers) के मुताबिक, इस दिन चंद्रमा संपूर्ण सोलह कलाओं से युक्त होता है और चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती (nectar rained from the moon) है. ये अमृतवर्षा जीवन में धन, प्रेम और स्वास्थ्य तीनों का सुख लेकर आती है.



    शरद पूर्णिमा पर किन बातों का ख्याल रखें?
    शरद पूर्णिमा(Sharad Purnima 2021) पर जल और फल ग्रहण का त्याग कर उपवास का संकल्प लें. उपवास ना रखने वाले लोग केवल सात्विक आहार का ही सेवन करें. शरीर के शुद्ध होने से आपको अमृत की प्राप्ति होगी. शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2021) पर काले रंग का प्रयोग न करें. सफेद या हल्के रंग के वस्त्र धारण करें.

    चांद की रोशनी में खीर रखने का वैज्ञानिक कारण
    शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 2021) की रात को अमृत वर्षा होती है. इसलिए इस दिन चांद की रोशनी में खीर रखना शुभ माना जाता है. इस खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए. शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा धरती के बहुत करीब होता है. ऐसे में चंद्रमा से न‍िकलने वाली कि‍रणों में मौजूद रासायनिक तत्व सीधे धरती पर आकर ग‍िरते हैं, ज‍िससे इस रात रखे गए प्रसाद में चंद्रमा से न‍िकले लवण व विटामिन जैसे पोषक तत्‍व समाह‍ित हो जाते हैं. इस प्रसाद को दूसरे द‍िन खाली पेट ग्रहण करने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.

    खीर कैसे तैयार करें?
    शरद पूर्णिमा(Sharad Purnima 2021) पर खीर बनाने के लिए गाय के दूध, घी और चीनी का इस्तेमाल करें. मां लक्ष्मी को इस खीर से भोग लगाएं. इसके बाद भोग लगे प्रसाद को चंद्रमा की रोशनी में रखें और दूसरे दिन इसका सेवन करें. खीर को कांच, मिट्टी या चांदी के पात्र में ही रखें. इस खीर का सेवन सूर्योदय से पहले कर लेना बेहतर होता है. आप इसे प्रसाद के रूप में भी बांट सकते हैं.

    Share:

    तालिबानी नहीं, अफगानियों की चिंता

    Wed Oct 20 , 2021
    – डॉ. प्रभात ओझा अफगानिस्तान पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की बातचीत बुधवार 20 अक्टूबर को होने जा रही है। बैठक रूस ने बुलाई है और उसमें अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान भी रहेगा। रूस ने भारत के साथ इस बातचीत में अमेरिका, पाकिस्तान और चीन को भी बुलाया है। दरअसल, अफगानिस्तान में इस साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved