पुणे। राकांपा (NCP -SP) प्रमुख शरद पवार की पत्नी (Sharad Pawar’s wife) प्रतिभा पवार (Pratibha Pawar) को रविवार को पुणे (Pune) जिले के बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल्स पार्क (Baramati Hi-Tech Textiles Park) के परिसर में प्रवेश करने से कथित तौर पर आधे घंटे तक रोका गया। बारामती से सांसद सुप्रिया सुले (MP Supriya Sule) के कार्यालय ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी (Ajit Pawar’s wife) और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल्स पार्क की अध्यक्ष हैं।
सुप्रिया के कार्यालय की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में प्रतिभा पवार और सुप्रिया की बेटी रेवती सुले की महिला सहायक पार्क के एक सुरक्षा गार्ड से गेट खोलने के लिए कहते हुए दिखाई दे रही हैं। प्रतिभा और रेवती पार्क में कुछ खरीदारी करने के लिए पहुंची थीं। गार्ड ने उन्हें बताया कि उसे अनिल वाघ नाम के व्यक्ति ने गेट न खोलने का निर्देश दिया है।
महाविकास अघाड़ी गठबंधन को
प्रतिभा और रेवती के साथ मौजूद एक पुरुष सहायक ने घटना की पुष्टि की और बताया कि उन्हें कम से कम 30 मिनट तक परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। टेक्सटाइल पार्क के मुख्य प्रबंधक अनिल वाघ ने संपर्क किए जाने पर बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि प्रतिभा पवार परिसर का दौरा करने वाली हैं।
वाघ ने दावा किया, ‘मुझे केवल इतना बताया गया था कि एक रैली होने वाली है। चूंकि, ऐसी किसी रैली के लिए अनुमति नहीं थी, इसलिए मैंने गेट पर सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि वे किसी को भी अंदर न आने दें।’ वाघ ने कहा कि जब मुझे सूचना दी गई कि प्रतिभा काकी आई हैं, तो मैंने तुरंत सुरक्षाकर्मियों से गेट खोलने और उन्हें अंदर जाने देने को कहा। वाघ के अनुसार, प्रतिभा पवार और रेवती सुले ने पार्क परिसर में स्थित कुछ कंपनियों का दौरा किया और महिला श्रमिकों से बातचीत की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved