देश

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA के CM फेस पर शरद पवार का बड़ा बयान

डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं, लेकिन इससे पहले सूबे की सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच शरद पवार ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना-यूटीबी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी. पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह महाराष्ट्र की बड़ी विपक्षी पार्टियों की जिम्मदारी है कि वह छोटे सहयोगियों के हितों की रक्षा करे जो कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन का हिस्सा थे.

दरअसल, साल 2019 में महाविकास अघाडी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी और उद्धव ठाकरे उस समय मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि यह सरकार जून 2022 तक ही चल पाई थी. पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों के सामने सामूहिक चेहरा रखेगी. जैसे अर्जुन (महाभारत) ने मछली की आंख पर निशाना बनाया था, हमारी निगाह भी उसी तरह महाराष्ट्र के चुनावों पर है. कांग्रेस, एनसीपी-एसपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.


महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा कि सीट-साझेदारी पर अभी चर्चा शुरू नहीं हुई है लेकिन यह जल्द शुरू होगी. जनता ने लोकसभा चुनाव में एनसीपी-एसपी और कांग्रेस को अच्छा रेसपॉन्स दिया है, लेकिन इन तीन पार्टियों के अलावा वामपंथी, पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी भी गठबंधन का हिस्सा है और हम उन्हें लोकसभा में सीट नहीं दे पाए. ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि उनके हितों की रक्षा करें. इसलिए उनके साथ चुनाव में जाने का प्रयास होगा.

वहीं, एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर शरद पवार ने कहा कि अगर आप खाली जेब बाजार में जाओ तो क्या होगा यह कुछ दिनों की बात है और फिर सच्चाई सामने आ जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 21 साल से 60 साल के उम्र की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने, साल में तीन सिलेंडर मुफ्त देने समेत कई घोषणाएं बजट में की हैं. ये घोषणाएं ऐसे समय में की गई हैं जब चार महीने बाद ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं.

Share:

Next Post

महिला की सिर कटी लाश का खुला रहस्य, हत्या के पीछे की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Sun Jun 30 , 2024
डेस्क। अलीगढ़ में महिला की सिर कटी लाश का रहस्य खुल गया है। हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई है वो हैरान करने वाली है। महिला की हत्या प्रेम-संबंध में की गई है। एक रिक्शा चालक ने महिला को मौत के घाट उतारा था। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पैसों की मांग […]