img-fluid

अचानक बीमार हुए Sharad Pawar, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

November 12, 2023

मुंबई (Mumbai)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष (Nationalist Congress Party President) शरद पवार (Sharad Pawar) अचानक बीमार (suddenly fell ill) पड़ गए। उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह (Doctors advised to rest) दी है। बता दें, पवार इन दिनों बारामती में हैं। पार्टी ने बताया कि पवार अपने परिवार के ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित ट्रस्ट विद्या प्रतिष्ठान में एक बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान उनकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वह आराम करें, जिस वजह से रविवार को पुणे जिले के पुरंदर का उनका निर्धारित दौरा रद्द कर दिया गया।


अजित पवार से की थी मुलाकात
एक दिन पहले शुक्रवार को शरद पवार के भाई और सकाल मीडिया समूह के मालिक प्रताप पवार के घर शरद पवार और अजित पवार ने मुलाकात की थी। दोनों नेता करीब एक घंटे यहां साथ थे। बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चाएं हुईं।

बैठक की जानकारी देते हुए सुप्रिया सुले ने बताया कि प्रताप पवार की पत्नी अस्वस्थ्य हैं। इसी वजह से पवार परिवार उनका हालचाल लेने इकट्ठा हुआ था। हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हैं लेकिन हमारा परिवार तो एक ही है। निजी और सामाजिक जीवन में अंतर है। पवार परिवार हल साल दिवाली समारोह के लिए बारामती में इकट्ठा होता है लेकिन इस बार चाची की तबियत खराब है, जिस वजह से हम उन्हें यहां देखने आए थे।

Share:

Diwali पर वर्षों बाद बना ऐसा संयोग, पांच राजयोग के साथ इस शुभ मुहूर्त में होगी मां लक्ष्मी पूजा

Sun Nov 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आज दीपावली (Diwali 2023) है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह (Krishna Paksha of Kartik month) की अमावस्या तिथि (Amavasya) पर पूरे देशभर में दिवाली का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन (Laxmi Puja Muhurat) का विशेष महत्व होता है। दिवाली की तैयारियां कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved