img-fluid

पहलगाम हमले पर शरद पवार ने खुलकर की शाह और राजनाथ की तारीफ, जानें क्या बोले

April 28, 2025

मुंबई. NCP(SP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के परिपक्व रवैए की तारीफ की. और कहा कि आज इस पर (पहलगाम टेरर अटैक) बहस करने का वक्त नहीं है. उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक (all party meeting) में दोनों ने परिपक्व रुख अपनाया था.

उन्होंने रविवार को कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक के दौरान परिपक्व रुख अपनाया और माना कि सरकार की ओर से चूक हुई थी.


दरअसल, गृह और रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए 24 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया था. सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बैठक में मौजूद थीं.

शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले पर हाल ही में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी, जिसमें लोकसभा में एनसीपी (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने भाग लिया था.

‘मुझे इस बात ने किया संतुष्ट’
महाराष्ट्र के कद्दावर नेता ने कहा, ‘एक बात जिसने मुझे संतुष्टि का एहसास कराया. सत्ता पर काबिज नेताओं ने, चाहे वह देश के रक्षा मंत्री हों या गृह मंत्री, बहुत परिपक्व रुख अपनाया और स्वीकार किया कि कहीं न कहीं हमारी (सरकार की) ओर से कमी हुई है.’

पवार ने इस बात पर जोर देते हुए कि (हमले से संबंधित) कुछ सवालों पर गौर किए जाने की जरूरत है. यदि उन्होंने इसे एक कमी के रूप में स्वीकार कर लिया है तो आज इस पर बहस करने का वक्त नहीं है.

पवार ने सासवड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त सभी के सामने प्राथमिकता ये है कि जिन लोगों पर हमला हुआ है उनके जीवन में विश्वास का माहौल कैसे बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि हमले के बाद उन्होंने कश्मीर में अपने कई दोस्तों को फोन किया और उन्हें आश्वस्त किया कि इस स्थिति में वो अकेले नहीं हैं.

‘उमर अब्दुल्ला से की बात’
NCP (SP) प्रमुख ने कहा कि उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से चर्चा की है और सुले ने भी उनसे बात की है. पवार ने बताया, ‘उन्होंने (अब्दुल्ला ने) कहा कि चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, हम इस जगह की एकता और बंधन को टूटने नहीं देंगे.’

Share:

  • बिहार चुनाव से पहले मायावती को झटका, बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने थामा जेडीयू का दामन

    Mon Apr 28 , 2025
    पटना । बिहार चुनाव (Bihar Elections) से पहले बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) को झटका लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की विकास नीतियों तथा न्याय के साथ विकास की सोच से प्रभावित होकर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास (State Vice President Sakaldev Das) के नेतृत्व में कई वरिष्ठ नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved