• img-fluid

    NCP पार्टी के कार्यक्रम में तेज बारिश में भी भाषण देते रहे शरद पवार

  • November 27, 2023

    मुंबई (Mumbai)। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) कई बार अपने अंदाज की वजह से चर्चा में रहते हैं। रविवार को एक पार्टी के कार्यक्रम के दौरान बारिश (Rain) होने लगी। उस समय शरद पवार कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। बारिश तेज हो गई लेकिन शरद पवार ने हटने का नाम नहीं लिया।

    तेज बारिश में भी उनका संबोधन जारी रहा। उनके इस अंदाज ने 2019 की याद दिला दी जब पवार ने बारिश में भाषण जारी रखा था और इसके बाद विधानसभा के चुनाव में पार्टी को बड़ा फायदा मिला था। शरद पवार नवी मुंबई के एक पार्टी कार्यक्रम में पहुंचे थे।



    बता दें कि अगले महीने शरद पवार 83 साल के होने वाले हैं। हाल ही में उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।


    बारिश में भाषण देते हुए शरद पवार ने भतीजे अजित पवार की ओर संकेत करते हुए कहा, बारिश ने आज हमारी योजना में बाधा डाल दी है। लेकिन हम आसानी से सरेंडर नहीं करने वाले हैं। हमें अपना संघर्ष भविष्य में भी जारी रखना है। इस कार्यक्रम के बाद ही बारिश में भीगे हुए शरद पवार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। उनके समर्थकों ने उनके 2019 के भाषण को याद किया।

    बता दें कि 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के तीन दिन पहले ही शरद पवार सतारा में एनसीपी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। भाषण शुरू ही होने वाला था कि जोरदार बारिश होने लगी। उन्हें छाता दिया गया, लेकिन शरद पवार ने इसे लेने से इनकार कर दिया और कहा कि यह बारिश भगवान की तरफ से एनसीपी को आशीर्वाद है। सतारा में लोकसभा सीट का उपचुनाव भी विधानसभा चुनाव के साथ ही कराया गया था। इस भाषण के बाद शरद पवार का वीडियो वायरल होनेलगा था।

    माना जाता है कि इस भाषण के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव आया और एनसीपी को ज्चादा सीटें हासिल हुईं। 2019 में एनसीपी ने महाराष्ट्र में 54 सीटें हासिल कीं जो कि उसके पहले के चुनाव से 13 ज्यादा थीं। इसी वजह से कांग्रेस को महाराष्ट्र में चौथे स्थान पर खिसकना पड़ा।

    बता दें कि अब शरद पवार अपनी ही पार्टी में लड़ाई लड़ रहे हैं। भतीजे अजित पवार ने उनकी पार्टी पर दावा ठोक दिया है। अजित पवार ने पार्टी के नाम और प्रतीक के लिए चुनाव आयोग का भीरुख किया है। उनका दावा है कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है।

    Share:

    PM नेतन्याहू की दो टूक युद्धविराम आगे तभी बढ़ेगा, जब हमारी शर्ते....

    Mon Nov 27 , 2023
    गाजा (Gaza)। इजरायल-हमास (Israel-Hamas) के बीच हुए समझौते के मुताबिक चार दिनों के आंशिक युद्धविराम (partial ceasefire) का आज आखिरी दिन है। समझौते के मुताबिक, हमास ने अब तक कुल 54 बंधकों को रिहा किया है, जबकि इजरायल ने 117 कैदियों की रिहाई की है। अभी भी दोनों पक्षों को एक दूसरे के नागरिकों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved