नई दिल्ली: : भारत (India) और मालदीव (Maldives) के बीच विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का समर्थन किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि वो (नरेंद्र मोदी) हमारे देश के पीएम हैं. किसी दूसरे देश का कोई भी शख्स प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करता है तो हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे.
शरद पवार ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री पद का सम्मान करना ही चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के खिलाफ अपने देश के बाहर की किसी बात को भी स्वीकार नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में इजरायल (Israel) से लेकर बांग्लादेश (bangladesh) तक के देशों ने भारत का समर्थन किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved