• img-fluid

    शरद ने न्यूज़ 18 छोड़ा, सुमित पहुंचे भारत-24, विजय की भास्कर में आमद

  • January 16, 2023

    अफऱ में ऐसे कई मरहले भी आते हैं
    हर एक मोड़ पे कुछ लोग छूट जाते।

    सीनियर सहाफी (पत्रकार) शरद श्रीवास्तव को न्यूज़-18 के उनके पत्रकार साथी विदाई दे रहे हैं। कुछ थोड़ा खानपान के साथ उनके नए सफर के लिए कुछ दोस्त खुश तो कुछ जज़्बाती हो जाते हैं। खबर मिली है कि शरद प्रवीण दुबे के नए और अबतक अनाम न्यूज़ चैनल में जा रहे हैं। बहुत मुमकिन है के इने इस चैनल में एडिटर की कुर्सी मिले। बिलाशक शरद का काम करने का प्रोफेशन अंदाज़,खबरों पे लपक पकड़ और भेतरीन टीमवर्क उन्हें यहां तक लाया है। जामिया दिल्ली से तालीम लेकर शरद ने वहां ज़ी न्यूज़ में उम्दा काम करा और बाद में ज़ी के ही ग्वालियर ब्यूरो हो गए थे। गुजिश्ता 6 सालों से आप न्यूज़ 18 में बतौर स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट काम कर रहे थे। ये नया चैनल अगले महीने ऑन एयर हो जाएगा।


    न्यूज़-18 में रमाकांत दुबे ने स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट के तौर पे आमद दी है। उधर विजय पंड्या भास्कर डॉट कॉम में सीनियर न्यूज़ एडिटर हो गए हैं। विजय भाई को इलेक्ट्रोनिक मीडिया में काम करने का लंबा तजर्बा है। ये शुरुआती दौर में एनडीटीवी में भी रह चुके हैं। बाकी इंन्ने आईबीसी 24, बंसल न्यूज़ और इंडिया न्यूज में जानदार काम किया और अपनी अलग पेचान बनाई। भोपाल के सबसे हेंडसम माने जाने वाले सुमित चावला ने भारत-24 का दामन थाम लिया है। न्यूज़ वल्र्ड और एसआर न्यूज़ सहित कई चैनलों में रहे सुमित को इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के तौर पे जाना जाता है। वहीं दीपक त्यागी एक बार फिर हितवाद में नमूदार हुए हैं। ये पहले फ्रीप्रेस में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। उधर न्यूज़ नेशन से विदा हुए शुभम गुप्ता ने टीवी-9 नेटवर्क से अपनी नई पारी की इब्तिदा कर दी है। आप सभी हजऱात को अपने नए ठियों पे नए काम की दिली मुबारकबाद।

    Share:

    कड़कड़ाती ठंड में खेतों पर ही रात गुजारने की मजबूरी

    Mon Jan 16 , 2023
    अफीम फसल में फूल आते ही किसानों की बढ़ी चिंता भोपाल। प्रदेश के मंदसौर सहित कई जिलों के खेतों में खड़ी अफीम की फसल में फूल एवं डोडे आने लगे हैं। अफीम फसल में फूल व डोडे आते ही किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में फसल को किसी तरह से कोई नुकसान न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved