भोपाल । शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर विहिप पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये लोग मंदिर बनवाएंगे या फिर विश्व हिंदू परिषद् का कार्यालय, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसके अलावा किसान आंदोलन को लेकर भी उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।
मध्य प्रदेश के कटनी में शनिवार देर शाम मीडिया से बातचीत करते हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद पर निशाना साधा। उन्होंने चंदा एकत्रीकरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि राममंदिर के नाम पर विहिप के लोग पहले भी चंदा ले चुके हैं। लेकिन उसका अभीतक हिसाब नहीं दिया गया है इसलिए ऐसा लगता है कि ये लोग राम मंदिर की जगह अपना कार्यालय बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लोग भगवान राम को नहीं मानते हैं। राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट में किसी शंकराचार्य और धर्माचार्य को भी शामिल नहीं किया गया है।
इस दौरान शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्र सरकार का घेराव करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए और कृषि कानून को वापस ले लेना चाहिए, क्योंकि इससे किसानों का बहुत नुकसान होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved