• img-fluid

    शंकराचार्य ने केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब का लगाया आरोप, CM धामी ने किया खंडन

  • July 20, 2024

    देहरादून (Dehradun) । बीते दिनों ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda) ने केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) से 228 किलो सोना (Gold) गायब होने का आरोप लगाया था। उनके इस आरोप का कई साधु-संतों ने खंडन किया था। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आरोप लगाने के 5 दिन बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) का इस आरोप का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा लगाए गए सभी आरोप तथ्य से परे हैं। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम समेत चारों धाम के विकास में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान के बारे में भी बताया। आइये जानते हैं सीएम धामी ने जवाब में क्या कहा है।


    शुक्रवार को पुष्कर सिंह धामी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा लगाए गए आरोपों पर उनसे सवाल पूछा गया। सवाल का जवाब देते हुए सीएम धामी ने कहा कि ये आरोप तथ्य से परे हैं। जवाब देते हुए धामी ने आंकड़े भी बताए। धामी ने कहा कि जब से मंदिर का निर्माण और नवनिर्माण हुआ है तब से लेकर आजतक इतना सोना मंदिर में नहीं आया होगा। उन्होंने एक आंकलन देते हुए बताया कि इसका चौथाई हिस्सा ही आजतक मंदिर में आया होगा।

    सीएम धामी ने कहा कि इस मामले पर मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता हूं, क्योंकि मंदिर समित के साधु-संतो ने इस बात का खंडन किया है। उन्होंने कहां कि साधु-संतों ने भी इस आरोप को तथ्यों से परे बताया है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि वो बाबा केदारनाथ का धाम है और बाबा के घर में कोई इस तरह का कृत्य करेगा तो बाबा की नजरों से वो बच नहीं सकता है।

    बता दें कि बीते दिनों स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, अनंत अंबानी की शादी के लिए मुंबई पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी। यहां से निकलने के दौरान स्वामी ने केदारनाथ मंदिर से सोना गायब होने क आरोप लगाया था। अब पुष्कर सिंह धामी ने उनके आरोपों का खंडन किया है। धामी ने चारों धामों के नवनिर्माण में पीएम मोदी के योगदान को लेकर उनको धन्यवाद भी दिया है।

    Share:

    स्‍कूल में लंच ब्रेक के समय क्‍लासरुम की अचानक गिरी दिवार, आधा दर्जन बच्‍चे घायल

    Sat Jul 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । गुजरात के वडोदरा(Vadodara, Gujarat) में शुक्रवार को एक प्राइवेट स्कूल (Private School)में लंच ब्रेक (Lunch break)के दौरान क्लासरूम की एक दीवार (a wall in a classroom)गिरने से करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो (Student injured)गए। दीवार गिरने की यह दिल दहला देने वाली पूरी घटना क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved