पिछले आम चुनाव में गुजरात की नवसारी सीट से बना था सर्वाधिक वोटों से जीतने का रिकार्ड
इंदौर। भाजपा (bjp) प्रत्याशी शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) अगर 7 लाख से अधिक वोटों से जीतते हैं तो वे अपनी ही पार्टी के केसी पटेल (KC Patel) का पिछले चुनाव (Election) में बनाया गया रिकार्ड तोड़ देंगे। केसी पटेल 6 लाख 89 हजार वोटों से जीते थे। इसके पहले यह रिकार्ड माकपा (CPI(M)) के अनिल बसु (Anil Basu) के नाम था।
नए-नए रिकार्ड बनाने वाला इंदौर शहर अब लोकसभा चुनाव म ेंभी कई रिकार्ड बनाने जा रहा है। इंदौर में पहले कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापसी के आखरी दिन चुनाव लडऩे से मना करना, कांगे्रस के मैदान में नहीं होने के बावजूद रिकार्डतोड़ मतदान और अब परिणाम को लेकर भी रिकार्ड बनने के दावे किए जा रहे हैं। इस बार 25 लाख 26 हजार 803 मतदाताओं में से करीब साढ़े 15 लाख मतदाताओं ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया है। इसको लेकर अब लोगों में और उत्सुकता बढ़ गई है कि शंकर लालवानी को कितने वोट मिलेंगे। हालांकि भाजपा नेता अब 8 लाख की बजाय 11 लाख से अधिक वोटों से जीतने का दावा कर रहे हैं। अगर लालवानी इन वोटें से जीतते हैं तो वे पिछले 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केसी पटेल का रिकार्ड तोड़ देंगे। पटेल गुजरात की नवसारी सीट से चुनाव लड़े थे और 6 लाख 89 हजार वोटों से जीते थे जो अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह भी अभी तक इतने वोटों से जीत नहीं पाए हैं। वैसे यह 4 जून को ही तय होगा कि लालवानी को कितने वोट मिल रहे हैं। हो सकता है किसी अन्य सीट पर लालवानी से अधिक वोट किसी को मिल जाएं। पिछले चुनाव में लालवानी को 5 लाख 46 हजार 556 वोटों से जीते थे। उन्हें 10 लाख 66 हजार 824 मत मिले थे और कुल मतदान 16 लाख 21 हजार 715 हुआ था।
जीत के और भी हैं रिकार्ड
रिकार्ड में दूसरा नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है जो 2014 के चुनव में बड़ौदा लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे और उन्हें 5 लाख 70 हजार 128 वोटों से जीत मिली थी। तीसरे नंबर पर रामविलास पासवान हैं जो 1989 में 5 लाख 44 हजार 48 मतों से जीते थे। सर्वाधिक 9 बार सांसद और 2 बार राज्यसभा सांसद का रिकार्ड भी उनके नाम पर हैं। इसके बाद शंकरलालवानी का नाम है जिन्होंने पिछले चुनाव में ही अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी से 5 लाख 46 हजार 336 वोटों से जीत दर्ज की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved