राजनीतिक उठापटक बढ़ेगी, मगर कोरोना का प्रभाव घटेगा, एक दर्जन राशियों पर भी पड़ेगा असर
इन्दौर। आज सुबह 7.48 बजे से शनिदेवता (Shani Devata) की चाल सीधी यानी मार्गीय हो गई है। पिछले 141 दिनों से यह चाल वक्री यानी उलटी चल रही थी। ज्योतिषाचार्यों (Astrologers) और पंडितों का कहना है कि इस परिवर्तन से राजनीतिक (Political) उठापटक बढ़ेगी, लेकिन कोरोना (Corona) का प्रकोप घटेगा। एक दर्जन राशियों पर इसका प्रभाव होगा। यह सीधी चाल 29 अप्रैल 2022 यानी 7 माह तक कायम रहेगी। मकर राशि में भी शनि देवता मार्गीय होंगे, यानी सीधी चाल चलेंगे। इससे शनि की साढ़े साती (Sade Sati) और ढैय्या प्रभावित राशियों को राहत भी मिलेगी, वहीं अन्य राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेंगे।
ज्योतिषाचार्याें का अनुमान है कि शनिदेव के सीधी चाल चलने से पांच राशियों के लोगों को अधिक फायदा होगा और धनु ( Sagittarius) राशि के लोगों पर चल रही साढ़े साती हट जाएगी और उनका भी अच्छा समय शुरू होगा। मकर और कुंभ राशि के लोगों की भी परेशानी घटेगी और शनि की ढैय्या चलने से परेशान तुला और मिथुन (Gemini) राशि के लोगों को भी राहत मिलना शुरू होगी। कन्या और मेष राशि के जातकों के लिए भी समय अच्छा बताया जा रहा है। मीन (Pisces) राशि वालों पर जरूर शनि की साढ़े साती का पहला चरण शुरू होगा तो कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि शनि की चाल बदलने व राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना जाता है। आज सुबह 7.48 पर शनिदेव अपनी स्वयं की राशि मकर मार्गीय होंगे। 29 अप्रैल 2022 से फिर शनि का राशि परिवर्तन होगा और इस दौरान धनु राशि पर चल रही साढ़े साती खत्म होगी। पंडितों का कहना है कि अर्थव्यवस्था (Economy) में सुधार होगा, राजनीतिक घटनाक्रम, उठापटक तेज होगी, हिंसा, चोरी की घटनाओं के साथ महंगाई भी बढ़ेगी, लेकिन कोरोना का भय व प्रकोप अवश्य घटेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved