उज्जैन। शनिचरी अमावस्या (shanichari new moon) 4 दिसम्बर को है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी (Ddhalu Triveni) के नवग्रह मन्दिर पर एकत्रित होंगे एवं स्नान पूजन करेंगे। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संतोष टैगोर एवं एएसपी अमरेंद्र सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार एक दिसम्बर को शनिचरी अमावस्या पर त्रिवेणी शनि मन्दिर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पाण्डेय, एसडीएम गोविंद दुबे सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। एडीएम संतोष टैगोर एवं एएसपी अमरेंद्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि बेरिकेटिंग आदि की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाये। जहां होल्डअप लगाना है वहां होल्डअप लगाये जायें। महिलाओं के स्नान पश्चात चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाये।
एएसपी अमरेंद्र सिंह ने निर्देश दिये हैं कि स्नान पर्व पर अलग-अलग स्थानों पर पीए सिस्टम लगाये जायें। साथ ही नगर सेना, तैराकी दलों को तैनात किया जाये। जगह-जगह श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये दिशा सूचक हेतु फ्लेक्स लगाये जायें। पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम को दिये हैं। होमगार्ड को आवश्यकता अनुसार लाईफ बोट्स, तैराकों की तैनाती एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved