• img-fluid

    शनि प्रतिमा तोड़ी, हिंदूवादी भडक़े

  • May 19, 2023

    शनैश्चर जयंती पर धार्मिक आस्थाएं भडक़ाने का प्रयास

    गांधी नगर के मंदिर में मूर्ति उखाड़ी, प्रतिमा खंडित कर डाली

    इंदौर। गांधीनगर (Gandhi Nagra) में आज सुबह एक मंदिर (Tempel) में कई मूर्तियों के साथ की गई तोडफ़ोड़ के बाद हिंदूवादियों में तनाव व्याप्त हो गया। शनि जयंती पर हुई तोडफ़ोड़ में शनि प्रतिमा के साथ ही सेन समाज के संत की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।


    गांधीनगर में सुपर कारिडोर (Super Corridore) स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में किन्हीं असामाजिक तत्वों ने शनि महाराज के हाथ, भेरूजी की नाक, बगलामुखी माताजी की पूरी मूर्ति और सेन समाज के भगवान की मूर्ति के हाथ-पैर तोड़ दिए, जिसे लेकर हिंदूवादियों में गहरा रोष व्याप्त है। दो दिन पहले जिला प्रशासन ने  पंचमुखी हनुमान मंदिर से लगी गोशाला का शेड तोड़ दिया था, जिसके विरोध में साधु-संत और हिंदू जागरण मंच आज अनशन करने वाले थे। इससे पहले कल रात असामाजिक तत्वों ने आश्रम में यह तोडफ़ोड़ की। एरोड्रम पुलिस का कहना है कि जिन असामाजिक तत्वों ने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस जल्द ही उनकी पहचान कर जेल पहुंचाएगी। किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

    कैमरों से भी पड़ताल होगी

    एरोड्रम पुलिस का कहना है कि आश्रम और मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरों की जानकारी निकाली जा रही है। अगर आसपास कहीं कैमरे लगे होंगे तो वहां के फुटेजों में मूर्तियां खंडित करने वाले दिख जाएंगे। फिलहाल जहां घटना हुई है, वहां पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। पुलिस हिंदूवादियों से संपर्क कर उन्हें विश्वास में ले रही है। उधर इस घटना की जानकारी जैसे-जैसे हिंदूवादी संगठन के लोगों को लग रही है, वे मौके पर पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि सेन समाज भी हमारे साथ है। अब तय होगा कि आगे क्या करना है।

    Share:

    कार से उतरते ही पुलिस ने घेरा, दो कार लेकर भागे, एक पकड़ाया

    Fri May 19 , 2023
    दो देसी पिस्टल और दो कारतूस मिले, पीछा किया, लेकिन नहीं आए हाथ इन्दौर (Indore)। कार से इंदौर में बदमाशों को देसी पिस्टल की डिलीवरी (pistol delivery) देने आए बदमाशों को जब क्राइम ब्रांच की टीम ने घेरा तो नीचे उतरा व्यक्ति पुलिस के हाथ आ गया, जबकि कार में सवार दो बदमाश कार लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved