img-fluid

Shani-Rahu Yuti : कुंभ से मीन राशि में गोचर करेंगे शनिदेव, 5 राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

  • February 18, 2025

    नई दिल्ली। पाप ग्रह राहु (Sin planet Rahu) और न्याय के देवता शनि (Shani, god of justice) की युति (Shani Rahu Yuti 2025) गुरु की राशि मीन में होने जा रही है. 29 मार्च को रात 11 बजकर 1 मिनट से मीन राशि में शनि और राहु की युति (Shani Rahu Yuti 2025) होगी. 29 मार्च को शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे, जहां पर राहु पहले से ही मौजूद होगा. मीन में शनि और राहु की यह युति 29 मार्च से लेकर 18 मई तक रहेगी क्योंकि 18 मई को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर राहु मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर कर जाएगा, हालांकि 29 मई को कुंभ में उसका स्पष्ट गोचर रात 11 बजकर 3 मिनट पर होगा. शनि और राहु की युति से 5 राशि के लोगों को कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. उनके लिए ये दिन कष्टकारी और सावधानी बरतने वाले हो सकते हैं।


    शनि-राहु युति इन 5 राशिवालों की बढ़ाएगी टेंशन!
    उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि जब शनि और राहु की युति होती है तो इसे अशुभ योग माना गया है. इसे पिशाच योग या प्रेत योग कहा जाता है. इसमें लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं, करियर में परेशानी, धन हानि आदि का सामना करना पड़ सकता हे. आइए जानते हैं कि शनि-राहु युति का नकारात्मक प्रभाव किन राशियों पर हो सकता है?

    कर्क: शनि-राहु युति की युति होने पर कर्क राशि के लोगों को विशेष ध्यान रखना होगा, खासकर अपनी सेहत और करियर का. आपको खानपान पर नियंत्रण रखना होगा और सेहतमंद रहने के लिए योग, व्यायाम आदि करना चाहिए. 29 मार्च से धन के निवेश में विशेष सतर्कता बरतनी होगी, नहीं तो आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोग अपने काम को ईमानदारी से करें और वाद विवाद से दूर रहें, नहीं तो यह समय आपके लिए ​कठिन होगा. असयोग का सामना करना पड़ सकताा है. यात्रा के समय सावधानी रखें।

    कन्या: शनि-राहु युति होने से कन्या राशि के जातकों पर अचानक से खर्चों का बोझ बढ़ सकता है. आपको फिजूलखर्च पर कंट्रोल करना होगा, नहीं तो आमदनी से अधिक रुपए खर्च होंगे और आपके लिए कर्ज लेने की भी स्थिति बन सकती है. वित्तीय स्थिति खराब न हो, इसके लिए आप अच्छे से अपना बजट बना सकते हैं कि कहां खर्च करें और कहां पर रुपए बचाएं. ये आगे काम आएगा. जल्दीबाजी या दूसरों की सलाह पर किए गए निर्णय आपके लिए विपरीत परिणाम वाले साबित हो सकते हैं. कार्य स्थल पर सफलता के लिए अधिक मेहनत करनी होगी, अन्यथा मानसिक कष्ट हो सकता है.

    वृश्चिक: शनि-राहु युति के कारण वृश्चिक राशि के लोगों को अपने प्रेम संबंधों को लेकर सावधान रहना चाहिए. इस बीच आप वाद विवाद से दूर रहें, धैर्य से काम लें और पार्टनर की बातों को भी सुनें, किसी बात को तिल का ताड़ न बनाएं, वरना रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है. 29 मार्च से थोड़ा संभलकर वाहन चलाएं, सड़क दुर्घटना की आशंका है. कार्यस्थल पर लोगों से अच्छे से पेश आएं, ऐसा कुछ भी न बोलें, जिससे आपकी गलत छवि बने. बॉस से रिश्ता तल्ख हो सकता है. इस बीच आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा, नहीं तो आप ​बीमार पड़ सकते हैं।

    कुंभ: शनि-राहु के एक साथ आने से कुंभ राशि के लोगों को अपने व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. इस बीच आपके अंदर अहंकार की भावना प्रबल हो सकती है, जिसके कारण काम और रिश्ते दोनों खराब हो सकते हैं. कई बार अनिर्णय की स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में अशांति का संकेत है. किसी बात पर लाइफ पार्टनर के साथ बहस हो सकती है. आप कुछ भी ऐसा न करें, जिससे आगे के लिए समस्याएं खड़ी हो जाएं।

    मीन: आपकी राशि में ही शनि-राहु युति होने वाली है. 29 मार्च से आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, खासकर हड्डियों का. हड्डियों से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. इस दौरान आपके कामों में अड़चनें आ सकती हैं, उसकी गति धीमी होने से आप परेशान हो सकते हैं. कई बार आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक पक्ष के लिए भी यह समय अनुकूल नहीं है. आपके खर्च बढ़ेंगे और बचत पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. राहु और शनि के दुष्प्रभावों से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा करें. इसके अलावा आप शनि और राहु से जुड़े उपाय भी कर सकते हैं।

    Share:

    इंदौर, भोपाल से लेकर खरगोन सहित कई जगह आयकर छापे

    Tue Feb 18 , 2025
    आया मौसम आयकर के छापों का भोपाल। मार्च का महीना नजदीक आते ही आयकर (Income tax ) कार्रवाई भी तेज हो जाती है इसी के चलते आज इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal) से लेकर खरगोन (Khargone) तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने कई जगह छापे मारे। आयकर विभाग द्वारा आज सुबह दीक्षित परिवार के महूनाका स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved