• img-fluid

    हनुमान भक्‍त को कष्‍ट नही देते हैं शनिदेव, ये है खास वजह

  • June 11, 2022

    नई दिल्‍ली। शनिवार(Saturday) का दिन शनिदेव (shanidev) और हनुमान (Hanuman Ji) की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है. जिस व्यक्ति पर शनि देव की वक्र दृष्टि पड़ जाती है, उसे बहुत दुख झेलना पड़ता है. लेकिन एक सच ये भी है कि हनुमान जी के आगे शनिदेव की नहीं चलती. कहा जाता है कि जो हनुमान जी का भक्त होता है शनिदेव उसका बाल भी बांका नहीं कर सकते. शनि देव को प्रसन्न करना हो तो हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए. आइए जानते हैं आखिर क्यों हनुमान जी के भक्तों को परेशान नहीं करते हैं शनिदेव.

    1. कारागार से दिलाई थी मुक्ति
    पौराणिक कथा के अनुसार जब हनुमानजी माता सीता को खोज में लंका पहुंचे तब वहां एक कारागार में शनिदेव भी नजर आए. बजरंगबलि ने जब शनि से बंदीगृह में उनके उल्टा लटका होने का कारण जाना तो पता चला कि रावण ने अपने योग बल से उनके साथ कई अन्‍य ग्रहों को कैद किया है. तब हनुमान जी ने शनि महाराज को रावण की कैद से आजाद कराया था. इस पर खुश होकर शनि देव ने हनुमान जी से वर मांगने को कहा. तब हनुमान जी ने उनसे वचन मांगा कि मेरी आराधना करने वाले को कभी कष्ट नहीं दोगे.इसीलिए कहते हैं कि शनि या साढ़े साती के निवारण के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए.

    2. शनि देव ने की थी हनुमान जी की पूजा भंग
    एक बार पवनसुत रामजप में मग्न थे. तभी वहां से शनि देव गुजरे. अहंकार में डूबे शनिदेव ने हनुमान जी के जाप में बाधा डालने की कोशिश की. शनिदेव ने उनका ध्यान भंग करने के लिए कई प्रयास किए. यहां तक कि अपनी शक्ति का घमंड दिखाकर उन्हें डराने की भी कोशिश की. लेकिन हनुमान जी टस से मस नहीं हुए.



    शनि देव का क्रोध सातवें आसमना पर पहुंच गया. आखिर में शनिदेव ने उन्हें चुनौती दे डाली. हनुमानजी ने शनिदेव से कहा कि मैं अभी अपने आराध्य श्री राम का ध्यान कर रहा हूं, कृपा करके मेरी शांति भंग न करें. शनिदेव ने हनुमान जी की बांह पकड़ ली. बजरंगबली ने क्रोध में शनिदेव को अपनी पूंछ में लपेट लिया.

    इतने में भी शनिदेव उन्हें ललकारते रहे और कहा कि तुम क्या तुम्हारे श्रीराम भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. इसके बाद गुस्से में हनुमान जी ने उन्हें पूंछ में लपेटकर पत्थर पर पटकना शुरू कर दिया. शनि देव का हाल बेहाल हो गया.

    अंत में शनि देव ने माफी मांग ली. तब हनुमान जी बोले कि भविष्य में ऐसी उद्दंडता मत करना और न ही मेरे भक्तों को सताना. तब से शनि हनुमान जी की पूजा करने वालों को परेशान नहीं करते हैं.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    कांग्रेस का राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई करने का विचार

    Sat Jun 11 , 2022
    नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) राज्यसभा चुनाव में (In Rajya Sabha Elections) क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) करने वाले कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ (Against Kuldeep Bishnoi) कार्रवाई करने पर विचार कर रही है (Contemplates Action) । कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग की वजह से हरियाणा से पार्टी के प्रत्याशी अजय माकन राज्यसभा में अपनी जगह बनाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved