• img-fluid

    personal life में काफी सुर्खियों में रहे Shane Warne, विवादों से रहा है गहरा नाता

  • March 05, 2022

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर (Australia’s greatest spinner ) शेन वॉर्न (Shane Warne) का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को थाईलैंड में निधन हो गया. 52 वर्षीय वॉर्न दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक थे. क्रिकेट मैदान के इतर वॉर्न पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे और उनका विवादों से गहरा नाता रहा. आइए जानते हैं शेन वॉर्न से जुड़े 10 विवादों के बारे में…

    1. सट्टेबाज के साथ डील:- वॉर्न अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं थे, जो इसमें पकड़े गए थे. साल 1994 में श्रीलंका टूर के दौरान वॉर्न और मार्क वॉ पर एक भारतीय सट्टेबाज के साथ सांठगांठ करने और पिच के विवरण एवं मौसम की स्थिति का खुलासा करने का आरोप लगाया गया था।


    2. ड्रग टेस्ट में हुए फेल:- 2003 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शेन वार्न का ड्रग टेस्ट हुआ था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. शेन वॉर्न के यूरिन में मोडुरेटिक दवा पाई गई थी, जो तनाव एवं ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. पॉजिटिव पाए जाने के चलते उन्हें पूरे‌ टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।

    3. स्टीव वॉ:- वॉर्न का अपने पूर्व कप्तान के साथ तब से खराब संबंध रहा है, जब स्टीव वॉ ने उन्हें 1999 के वेस्टइंडीज दौरे में तीसरे टेस्ट में टीम से बाहर किया था. साल 2016 में वॉर्न ने कहा था कि वॉ सबसे स्वार्थी क्रिकेटर हैं, जिनके साथ उन्होंने क्रिकेट खेला है।

    4. ब्रिटिश नर्स के साथ गंदी बातचीत:- साल 2000 में ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वॉर्न पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था. आरोपों के मुताबिक वॉर्न ने फोन पर गंदी बातें की और अश्लील मैसेज भी किए. इन आरोपों के बाद शेन वॉर्न को उप-कप्तानी के पद से हाथ धोना पड़ा था।

    5. धूम्रपान विवाद:- वॉर्न निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी प्रोडक्ट निकोरेटे के साथ अनुबंध किया था. अनुबंध के हिस्से के रूप में एक निश्चित अवधि के लिए उन्हें सिगरेट से दूर रहना था. लेकिन वह साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान धूम्रपान करते हुए फोटो खिंचवा रहे थे. जाहिर तौर पर कुछ लड़कों ने तस्वीरें लीं और वॉर्न इस पर उनके साथ विवाद में पड़ गए।

    6. रिकी पोंटिंग:- रिकी पोंटिंग ने अपनी आत्मकथा एट द क्लोज ऑफ प्ले में माइकल क्लार्क की आलोचना की थी, जिसे वॉर्न ने स्वीकार नहीं किया था. वॉर्न ने कहा था कि पोंटिंग की क्लार्क की आलोचना जलन के कारण की है. उन्होंने पोंटिंग की कप्तानी में तीन एशेज हार की ओर भी इशारा करते हुए कि यह बताने की कोशिश की थी कि पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान नहीं थे।

    7. लौरा सेयर्स:- महिलाओं के प्रति अपनी भावनाओं को काबू में रखने में वार्न की अक्षमता कई मौकों पर सामने आई. साल 2005 में जब शेन वॉर्न इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने पहुंचे थे. तो उस वक्त ये खबरें आई थीं कि शेन वॉर्न का इंग्लैंड में एक स्टूडेंट लौरा सेयर्स और केरी कॉलिमोर नाम की महिला से अफेयर चल रहा है।

    8. लिज हर्ले के साथ रिलेशनशिप:- साल 2013 में शेन वॉर्न का नाम हॉलीवुड स्टार लिज हर्ले के साथ भी जुड़ा था. साल 2011 के आखिर में दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी. 17 दिसंबर 2013 को WHO मैगजीन ने दोनों के रिश्ते के टूटने की पुष्टि की थी. हालांकि एक-दूसरे से अलग होने के बाद भी दोनों अक्सर साथ दिखते रहे।

    9. मानव विकास के सिद्धांत को नकारा: शो ‘आई एम ए सेलेब्रिटी… गेट मी आउट ऑफ हियर’ में वॉर्न ने इवोल्यूशन थ्योरी को खारिज कर दिया और इसके बजाय सुझाव दिया कि इंसानों की उत्पत्ति एलियंस से हुई है. वॉर्न ने कहा था कि अगर बंदरों से हमारी उत्पत्ति हुई है तो सभी बंदरों का विकास क्यों नहीं हुआ।

    10. पोर्न स्टार से हाथापाई:- सितंबर 2017 में वॉर्न पर पोर्न स्टार वलेरी फॉक्स के साथ लंदन के नाइट क्लब में हाथापाई का आरोप भी लगा था. वलेरी फॉक्स ने तब चोटिल आंखों के साथ वाली अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.वलेरी ने उस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ‘आप मशहूर हस्ती हैं इसका मतलब यह नहीं कि किसी औरत पर हाथ उठाया जाए।’

    Share:

    CISF जवानों से भरी बस पलटी, हादसे में एक जवान की मौत, 3 गंभीर

    Sat Mar 5 , 2022
    सोनभद्र। सोनभद्र में CISF के जवानों से भरी बस (Bus) मारकुंडी घाटी में पलट गई,  हादसे में CISF के एक जवान की मौत (Death) हो गई, जबकि दर्जनभर अन्‍य जवान घायल हो गए, घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved