नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया(Australia) के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (Former spinner Shane Warne)भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हर कोई उनको दुनिया का महानतम स्पिनर(greatest spinner in the world) मानता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी उन्हीं में से एक हैं, जो इस करिश्माई स्पिनर को अब तक का महानतम स्पिनर बताते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने शेन वॉर्न को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वॉर्न सर्वकालिक महान स्पिनर थे। हालांकि, एक तरह से शेन वॉर्न को नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्रोल भी कर दिया।
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम पर भले ही शेन वॉर्न को दुनिया का महान स्पिनर बताया, लेकिन साथ में उनको ट्रोल भी कर दिया, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू ने शेन वॉर्न का एक वीडियो भी इंस्टा पर पोस्ट किया है, जिसमें वे शेन वॉर्न के साथ बैटल की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ छक्का लगाने वाला वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, “शेन वॉर्न के साथ मुकाबला – दुनिया का अब तक का सबसे महान स्पिनर।”
2020 में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में शेन वॉर्न ने नवजोत सिद्धू की तारीफ की थी। शेन वॉर्न ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू स्पिन खेलने के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। सिद्धू ने जो वीडियो शेयर किया है, उस मैच की क्लिप अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू ने शेन वॉर्न के खिलाफ कई छक्के मारे थे। उस समय शेन वॉर्न अपने करियर के पीक पर चले थे। ये बात 1998 की है।
View this post on Instagram
शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट चटकाए हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 293 विकेट लिए थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट उनको खेलने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि उस समय वे रिटायर हो चुके थे। नवजोत सिंह सिद्धू की बात करें तो वे 51 टेस्ट मैचों में 3202 रन और 136 वनडे मैचों में 4413 रन बनाने में सफल रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved