• img-fluid

    शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस ने जीता जोन की सबसे अच्छी ट्रेन का खिताब

  • January 10, 2021

    • 65वें रेल सप्ताह समारोह में भोपाल मंडल को मिली पांच महाप्रबंधक दक्षता शील्ड

    भोपाल। शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस की शान एक बार फिर बढ़ गई है। इस ट्रेन को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन में सबसे बेहतर अनुरक्षित ट्रेन का खिताब मिला है। मतलब मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की श्रेणी में यह ट्रेन यात्रियों के लिए यह बेहतर साफ-सफाई और सुविधा वाली ट्रेन मानी गई है। पूर्व में इस ट्रेन को रेलवे आदर्श श्रेणी की ट्रेन भी मान चुका है। यह ट्रेन प्रतिदिन हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलती है। इसमें 1600 से अधिक यात्री सफर करते हैं। विंध्याचल एक्सप्रेस को भी इस श्रेणी में पुरस्कार मिला है। दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन मुख्यालय में शनिवार 65वां रेल सप्ताह समारोह हुआ। जिसमें भोपाल रेल मंडल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच महाप्रबंधक दक्षता शील्ड मिली है। ये शील्ड यांत्रिक अनुरक्षण, रेल संरक्षा, रेल परिचालन, व दो ट्रेनों को रैक अनुरक्षण में दी गई हैं। 5 अधिकारियों और 14 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से नवाजा गया है। 48 रेलकर्मियों को समूह पुरस्कार दिए हैं। ये सभी पुरस्कार साल 2019-20 में यात्रियों को दी गई बेहतर सेवाओं रेल मंडल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बदले दिए मिले हैं। पुरस्कारों का वितरण जोन के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया है। इस मौके पर भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर और मंडल के विभाग प्रमुख मौजूद थे।

    मंडल के इन कामों की तारीफ हुई
    डीआरएम उदय बोरवणकर के नेतृत्व में भोपाल-बरखेड़ा तीसरी रेल लाइन को चालू करने, चिन्हित ट्रेनों की गति बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा करने, दोहरीकरण, विद्युतीकरण, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए कामों की तारीफ की गई। कोरोना संक्रमण के समय 1030 श्रमिक ट्रेनों को चलाने, उनमें सफर करने वाले श्रमिकों के लिए भोजन व पानी का इंतजाम करने, मंडल के स्टेशनों से अतिरिक्त पार्सल व श्रमिक ट्रेनें चलाने के प्रयासों को सराह गया। लॉकडाउन के बाद से अब तक रेलकर्मियों द्वारा किए जा रहे कामों पर भी बातचीत की है। समारोह में मंडल के वाणिज्य विभाग और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश व पूर्व में इस पद पर सेवाएं देने वाले अधिकारियों के समय से लेकर अब तक मिली उपलब्धियों को सराहा गया है। हाल में मंडल द्वारा मालभाड़े के परिवहन में किए जा रहे कामों को उत्कृष्ट माना है।

    Share:

    बेलगाम मनचलों ने युवती को उसी के घर में बंधक बनाकर की अश्लीलता

    Sun Jan 10 , 2021
    वारदात के बाद से चारों आरोपी फरार, पुलिस खाली हाथ बचाव करने आई मां और भाई को भी आरोपियों ने बेरहमी से धुना भोपाल। राजधानी के रातीबढ़ इलाके में चार बेलगाम मनचलों ने एक युवती को उसी के घर में बंधक बना लिया। आरोपियों ने उसके साथ में अश्लील हरकतें की। लड़की के बचाव में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved