• img-fluid

    Bigg Boss Ott: शमिता शेट्टी ने सालों से नहीं की एक भी फिल्म, लेकिन इस काम से कमा लेती हैं करोड़ों

  • August 11, 2021

    डेस्क। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की तरह ही इन दिनों उनकी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। पहले शमिता शेट्टी अपने जीजा राज कुंद्रा (Raj Kundra) का समर्थन करने को लेकर खूब चर्चा में आईं। लेकिन उन्होने तब सबको हैरान कर दिया घर में चल रही परेशानियों के बीच उन्होंने इस साल बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) का हिस्सा बनने का निर्णय लिया। सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं और साथ मेकर्स को भी खरी खोटी सुना रहे हैं।

    क्या है कमाई का जरिया : जब से राज कुंद्रा के अश्लील फिल्म बनाने और उसे अपने एप पर रिलीज करने का मामला सामने आया है तबसे हर किसी के दिल में यही सवाल लगातार उठ रहे हैं कि फिल्मों से दूर रहने के बावजूद भी शेट्टी सिस्टर्स की कमाई का सोर्स क्या है। शिल्पा शेट्टी अभिनेत्री होने के साथ-साथ बिजनेस वूमेन भी हैं और उनकी कमाई करोड़ों में हैं। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में शिल्पा शेट्टी की नहीं बल्कि उनकी बहन शमिता शेट्टी की नेट वर्थ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

    लंबे समय से पर्दे से दूर रही शमिता शेट्टी : शमिता शेट्टी काफी लंबे समय से पर्दे से दूर है। उन्हें पिछले साल आई वेब सीरीज ‘ब्लैक विडो’ में देखा गया था। उससे पहले वो लंब समय तक फिल्मी दुनिया से दूर रही थीं। ऐसे में दर्शकों के मन में ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर उनकी कमाई का जरिया क्या है। वो कहां से और कैसे अपने लाइफस्टाइल को मेंटेन करती हैं। शमिता शेट्टी एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। इसी के साथ वो कई ब्रांड एंडोर्समेंट से जुड़ी हुई हैं।


    लाखों-करोड़ों में है कमाई : शमिता शेट्टी भले ही पर्दे से दूर हो लेकिन अपने इन कामों से उनकी लाखों करोड़ों में कमाई होती हैं। बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी की तरह ही उनकी भी नेट वर्थ 1 से 5 मिलियन डॉलर के बीच बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के घर में दोबारा आने के लिए भी शमिता शेट्टी ने अच्छी खासी मोटी फीस ली है। 

    राज कुंद्रा विवाद से पहले किया था कांट्रैक्ट साइन : जबसे राज कुंद्रा का विवाद सामने आया है तबसे शिल्पा शेट्टी के साथ-साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी को भी इस मामले से जोड़ा जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी में जब उनसे राज कुंद्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो इस विवाद से पहले ही बिग बॉस का कांट्रैक्ट साइन कर चुकी थीं। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक शमिता शेट्टी को इस शो से जुड़ने का एक दिन पहले ही ऑफर मिला था।

    सोशल मीडिया पर हुईं थी ट्रोल : बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं। अपने जीजा राज कुंद्रा का समर्थन करने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘सेम कंटेस्टेंट को शो में बार-बार क्यों लाते हो। ऐसा है तो केआरके को भी दोबारा लेकर आओ। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वो यहां दोबारा क्या कर रही है।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘शमिता शेट्टी को क्यों लाए हो, कोई और नहीं मिला क्या’।

    Share:

    वाराणसी में गंगा और वरुणा के कहर से प्रधानमंत्री मोदी चिंतित, डीएम से फोन कर जाने हालात

    Wed Aug 11 , 2021
    वाराणसी । वाराणसी (Varanasi) में गंगा की रौद्र लहरों की विभीषिका झेल रहे नागरिकों की पीड़ा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तक पहुंची है। अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) में भारी बारिश (Heavy rain) और बाढ़ (Flooding) के उच्चतम बिंदु की ओर तेजी से बढ़ने की जानकारी पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved