डेस्क। बिग बॉस 15 में वीकेंड के वार पर इस हफ्ते काफी कुछ धमाल देखने को दर्शकों को मिला। एक तरफ जहां घर से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट बेघर हुए, तो वहीं कई घरवालों ने एक-दूसरे के चेहरे से नकाब उठाए। लेकिन इन सबके बीच हमेशा से घर में अन्ना उर्फ विशाल और अक्का उर्फ शमिता शेट्टी के बहन-भाई के रिश्ते को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए और ये सवाल किसी और ने नहीं बल्कि घर में आए दो वाइल्ड कार्ड एंट्री राकेश बापट और नेहा भसीन ने खड़े किए। उनका कहना है कि विशाल अपनी गेम को मजबूत करने के लिए शमिता शेट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
विशाल ने शमिता के साथ अपने रिश्ते पर दी सफाई
दरअसल इन्होंने घर के अंदर आते ही शमिता को ये आगाह किया था कि वो विशाल से दूर रहे, इसी के साथ दोनों ने विशाल की शमिता की तरफ सच्चाई को लेकर भी सवाल खड़े किए। जिसका सलमान ने विशाल से जवाब मांगा तो विशाल ने जवाब देते हुए कहा, ‘हमारा कनेक्शन अक्का की तरफ से शुरू हुआ था, उसे मैंने सम्मान की तरह लिया। मुझे कोई भी मेरे घर से भी अगर आकर ये कहे कि हमारा कनेक्शन सच्चा नहीं है तो मैं कुछ भी हार जाऊंगा’।
राकेश ने उठाए विशाल पर सवाल
राकेश ने विशाल से सवाल करते हुए कहा, ‘हमने जो भी बाहर देखा, हमें लगा उसमें कुछ सच था और कुछ नहीं था। जो भी शमिता को सपोर्ट करने के बाद जो तुम इधर-उधर जाते थे वो थोड़ा सही नहीं था। जिसका जवाब देते हुए विशाल ने कहा, ‘जो पहले की बातें थीं वो मेरे और शमिता के बीच क्लियर हो चुकी है। कई ऐसी चीजें हुई थीं जो मैं उन्हें मजाक में बोल देता था, लेकिन जब शमिता ने मुझे समझाया तो मैंने वो भी बोलना बंद कर दिया। मैंने उन्हें अपनी बहन माना है और बाहर भी मेरा उनसे ये रिश्ता रहेगा।
शमिता ने कहा मैं कनफ्यूज हूं
शमिता ने कहा, ‘मैंने इन्हें सच में भाई माना था या है इसे लेकर अब मैं कनफ्यूज हूं, क्योंकि जो भी बाहर से आता है मुझे अलग फीडबैक देता है। नेहा और राकेश दोनों मेरे बहुत करीब हैं और मैं इन-दोनों पर आंख बंद करके विश्वास करती हूं। इन दोनों ने कहा कि ये मेरे पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं और मेरे पीछे बोलते हैं। मेरे सामने भी इन्होंने कई चीजें ऐसी की हैं जो मैं नजरअंदाज कर देती हूं। लेकिन इन्होंने मेरा साथ दिया है, इसलिए मेरा उनसे एक लगाव है पर अब मैं कनफ्यूज हो गई हूं।
विशाल ने कहा मैंने कोई प्लानिंग नहीं की
विशाल ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि अगर ये सोचना कि मैं घर में आऊंगा और शमिता शेट्टी मुझे अपना भाई बनाएंगी, अगर ये प्लानिंग मैं करता तो बिग बॉस के घर में नहीं आता। जिसके बाद शमिता शेट्टी और विशाल के बीच थोड़ी बहसबाजी हुई और नेहा ने बीच में बोला, गेम के लिए यहां कोई रिश्ता मत बनाओ। जिसका जवाब देते हुए विशाल ने कहा कि गेम के लिए मुझे उन्हें बहन बनाने की जरूरत नहीं है।
सलमान खान ने इस कंटेस्टेंट का दिया साथ
इस दौरान जब राकेश ने कहा कि आपने जो शमिता के लिए बोला मैं इन्हें घुमा दूंगा वो मुझे सही नहीं लगा। जिसमें सलमान ने विशाल का साथ देते हुए कहा, ‘उनके घुमा दूंगा का मतलब ये था कि मैं उन्हें मना लूंगा। मेरी बहन है मैं संभाल लूंगा ये उनका मतलब था। इसी के साथ शमिता ने जब विशाल को ये कहा कि ये पिछले कुछ दिनों से एक शेल में रह रहे हैं तो सलमान ने विशाल का साथ देते हुए कहा क्योंकि आपके दोस्त घर पर आए हैं और वो आपको उनके साथ आपका पूरा समय दे रहे हैं। जो कोई भी भाई करता है। सलमान खान के समझाने के बाद शमिता को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने विशाल से माफी मांगी।