दुबई । आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों मिली 10 विकेट से करारी पाकिस्तान (Pakistan) के बाद भारतीय तेज गेंदबाज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ रहा है। रविवार को जैसे ही भारत की हार हुई। प्रशंसकों ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मोहम्मद शमी पर अपमानजनक टिप्पणीयां शुरू कर दीं।
इस तरह के और भी कई भद्दे कमेंट्स मोहम्मद शमी के खिलाफ किए गए हैं जिन्हें यहां लिखा नहीं जा सकता है। हालांकि कई लोग ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने शमी का बचाव किया।
बता दें कि मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के बेहतरीन पारियों की बदौलत रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया।
रिजवान (नाबाद 79) और बाबर (नाबाद 68) ने भारत के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 152 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। यह पहला मौका है जब भारत ने कोई टी20 मैच दस विकेट से गंवाया है। संयोग से, यह भी पहली बार है कि पाकिस्तान ने दस विकेट से टी20 मैच जीता है। भारत का अगला मुकाबला रविवार 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा जबकि पाकिस्तान मंगलवार 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved