मुंबई। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Indian team captain Rohit Sharma) का फॉर्म टीम के लिए थोड़ा चिंता का विषय है, क्योंकि रोहित (Rohit Sharma) बतौर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए खेलते हैं और अगर कप्तान के पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर नजर डाले तो रोहित Rohit sharma) सिर्फ एक पारी में अर्धशतक लगा पाए हैं, लेकिन उसके अलावा उनकी पिछली पारियों में वो दम नहीं नजर नहीं आया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20 मैच में भारतीय टीम को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा, हालांकि, भारतीय टीम ने पहले दोनों मैच जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका ने तीसरे T20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 228 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन टीम इंडिया 18.3 ओवर में महज 178 रनों पर सिमट गई। इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गई। भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली।
दरअसल, भारतीय कप्तान इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर अब तक इंटरनेशनल मैचों में 4 बार बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं वहीं, इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे जबकि शिखर धवन तीसरे नंबर पर हैं।
विराट कोहली कप्तान के तौर पर 3 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए, जबकि शिखर धवन बतौर कप्तान 1 बार जीरो रन बनाकर पवैलियन लौटे हैं, हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 62 पारियों में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी की, लेकिन कभी जीरो पर आउट नहीं हुए वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने रीले रोसो की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved