• img-fluid

    सिराज के नाम शर्मनाक रिकार्ड, IPL के एक सीजन में खाए सबसे ज्यादा छक्के

  • May 29, 2022

    नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore – RCB)) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Fast bowler Mohammad Siraj) के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड (embarrassing record) जुड़ गया है। सिराज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League – IPL)) के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।


    सिराज शुक्रवार को यहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 संघर्ष के दौरान इस शर्मनाक रिकार्ड तक पहुंचे। मैच में उन्होंने दो ओवरों में तीन छक्कों सहित 31 रन दिये।

    सिराज ने आईपीएल 2022 में कुल 31 छक्के खाए, जो किसी भी आईपीएल सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा दिये गए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2018 में 29 छक्के खाए थे।

    इस बीच आरसीबी के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी सिराज से ज्यादा पीछे नहीं हैं, उन्होंने इस सीजन में 30 छक्के खाए। हालांकि हसरंगा ने अपने विकेट टैली से सभी को प्रभावित किया है। वह वर्तमान में आईपीएल 2022 में कुल 26 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

    दूसरी ओर, सात करोड़ रूपए में आरसीबी की टीम में शामिल हुए सिराज ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 514 रन दिए और केवल 9 विकेट लिए।

    मैच की बात करें तो इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार (58) के बेहतरीन अर्धशतक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (25) और ग्लेन मैक्सवेल (24) केी छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मकॉय ने 3-3 व रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया।जवाब में राजस्थान ने 81.1 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने नाबाद 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। बटलर के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 21 और कप्तान संजू सैमसन ने 23 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड ने 2 और वाहिंदु हसरंगा ने 1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Asia Cup Hockey: सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने जापान को 2-1 से हराया

    Sun May 29 , 2022
    नई दिल्ली। एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट (Asia Cup Hockey Tournament) के सुपर-4 के पहले मैच में भारत (India) ने जापान (Japan) को 2-1 से हरा दिया है। पूल गेम में जापान ने भारत को 5-2 से हराया था और अब भारतीय टीम (भारतीय टीम) ने इसका बदला ले लिया है। भारत के लिए पवन राजभर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved