कानपुर. उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) में एक नामी स्कूल में म्यूजिक टीचर (Music teacher) द्वारा एक साढ़े चार साल (4-year-old ) की मासूम बच्ची (Innocent girl child) के साथ रेप का मामला सामने आया है.आरोपी लगातार 7 दिनों तक वारदात को अंजाम देता रहा. पीड़ित बच्ची ने घर में नहाते वक्त प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की जिसके बाद यह पूरा मामला घरवालों के संज्ञान में आया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द उठा
नौबस्ता में रहने वाली पीड़ित बच्ची एक नामी स्कूल में एलकेजी की छात्रा है. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, 26 जनवरी को जब बच्ची की मां उसको नहला रही थी. तभी उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द उठा. मां को पहले लगा कि कोई इन्फेक्शन है. बाद में जानकारी हुई कि उसके साथ कुछ गलत काम हुआ है.
बच्ची के चाचा ने बताया कि बच्ची के साथ रेप का मामला किस तरह सामने आया. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने घर में बताया कि स्कूल में म्यूजिक टीचर अनुपम पाण्डेय ने उसके साथ गलत हरकत की है. इसके कारण बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून भी आ रहा था. सारा माजरा समझने के बाद परिजनों ने आरोपी अनुपम पाण्डेय को उसके घर से पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता ने घर में अपनी आप बीती बताई कि कैसे टीचर उन्हें क्लास के बहाने बुलाते हैं और गलत काम करते हैं, और अगर मना करो तो पीटने की धमकी देकर डरते हैं.
इधर, मामले पर डीसीपी साउथ आशीष ने बताया-आरोपी म्यूजिक टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
बता दें कि मासूम बच्चों के साथ छेड़छाड़ और रेप के मामलों में तेजी डरा देने वाली है. मासूम बच्चे कई बार अपने साथ हो रही ऐसी वारदातों को माता पिता के साथ साझा भी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में माता पिता को खुद ही सतर्क और जागरुक रहने की जरूरत होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved