लंदन। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत (India) लगातार पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कड़े फैसले ले रहा है और देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग (High Commission) के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे भारतीय समुदाय के लोगों को देखकर पाकिस्तान बौखला गया।
गला काटने का किया इशारा
दरअसल, लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीय छात्र और समुदाय के लोग पहलगाम हमले के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। विरोध प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान बौखला गया और उच्चायोग से बाहर निकलकर पाकिस्तान के डिफेंस अताशे ने अभिनंदन की चाय पीते तस्वीर को दिखाकर गला काटने का इशारा किया।
लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और 26 लोगों की मौत पर आक्रोश जताया। भारतीय झंडे, बैनर और तख्तियां थामे भारतीय समुदाय के लोगों ने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की।
These m0therfukers are Pakistani diplomats at the Pakistani Embassy in London! They are doing gestures of cutting throats!!! These people aren’t human they’re Satanic! When they wonder why the world causes them terrorist state! pic.twitter.com/No3eUq1oZ5
— JIX5A (@JIX5A) April 25, 2025
प्रदर्शनकारियों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए और हाथों में ‘मैं हिन्दू हूं’ लिखे पोस्टर पकड़े थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह आतंकवादियों को छुपाता है और उनकी मदद करता है, जो भारत में हमला करते हैं।
‘पहलगाम हमला हमास के अटैक के जैसा’
प्रदर्शन कर रहे लोगों में से एक प्रदर्शनकारी ने कहा, पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, इसी वजह से पहलगाम में हमारे 26 लोग मारे गए। हम इसका विरोध करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं।
एक और प्रदर्शनकारी ने कहा कि ब्रिटेन में रह रहा पूरा भारतीय समुदाय इस भयानक हमले से दुखी है। उन्होंने अपने प्रदर्शन को दुख और एकता का शांतिपूर्ण तरीका बताया। एक भारतीय-यहूदी प्रदर्शनकारी ने कहा कि यहूदी समुदाय भारत के साथ खड़ा है, क्योंकि भारत और इजरायल दोनों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से खतरा है। उन्होंने पहलगाम हमले की तुलना इजरायल में हुए हमास के हमले से की है।
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने विभत्स नरसंहार को अंजान देकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमें मरने वालों में 25 लोग हिन्दू पुरुष थे। आतंकियों ने बैसरन मैदान में पर्यटकों पर गोलियां चलाई थीं। इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved