img-fluid

इंसानियत फिर शर्मसार! सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था शख्स, लोग बनाते रहे वीडियो, हुई मौत

November 02, 2023

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्वी दिल्ली इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 30 वर्षीय युवा फिल्म प्रोड्यूसर एक दुर्घटना का शिकार हो गया और लगभग आधे घंटे तक खून से लथपथ पड़ा रहा और लोग मदद करने की जगह फोटो खींचते रहे और वीडियो बनाते रहे. वहीं घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग घायल युवक का मोबाइल-फोन तक लेकर रफूचक्कर हो गए. हालांकि इस बीच कुछ लोगों ने मदद की और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज में देरी होने पर युवक की मौत हो गई.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था तो लोग उसका वीडियो बनाने में लगे हुए थे और फोटो खींच रहे थे. पास के एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, पीड़ित पीयूष पाल ने एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी और जमीन पर गिर गया. इस दौरान उसके चेहरे और सिर में गंभीर चोट लग गई. यह घटना आउटर रिंग रोड पर आईआईटी क्रॉसिंग से नेहरू प्लेस की ओर जाने वाली लेन में रात करीब 9:45 पर हुई.


लड़के की मदद करने के लिए रुके कुछ लोगों में से एक ने कहा कि पाल का बहुत खून बह गया था और वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वह कम से कम 30 मिनट से वहीं पड़ा हुआ है. बाद में, कुछ लोगों ने उसे एक ऑटो में बिठाया और पास के एक क्लिनिक में ले गए, जिसने उसे प्रेस एन्क्लेव मार्ग पर पीएसआरआई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया. जबकि दुर्घटना 9.45 बजे के आसपास हुई, उन्हें रात 11 बजे कुछ चिकित्सा सहायता मिली.

रात करीब साढ़े दस बजे मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मौके पर कोई नहीं मिला. क्योंकि दोनों ही घायलों को अस्पताल ले जाया चुका था. शव परीक्षण किया गया और उसका शव अंतिम संस्कार के लिए बुधवार को उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया. देर शाम निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

Share:

गुरूवार है गुरूदर्शन की रात

Thu Nov 2 , 2023
भोपाल (Bhopal)। आज गुरूवार (2 नवम्‍बर ) की रात होगी गुरूदर्शन की रात । अन्‍य सभी ग्रहों की तुलना (comparison of planets) में दुगने से भी अधिक विशाल बृहस्‍पति,गुरू या जुपिटर आज (2 नवम्‍बर को ) पृथ्‍वी के सबसे पास होगा तो शुक्रवार 3 नवम्‍बर को यह अपोजीशन की स्थिति में होगा । इस खगोलीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved