स्टार भारत के रोमांचक अलौकिक थ्रिलर शो ’10:29 की आख़िरी दस्तक’ ने लगातार कहानी में आने वाले रहस्यमय उतार-चढ़ाव दर्शकों को जोड़े रखा है। इसके मुख्य कलाकार राजवीर और शांभवी ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, जिसके चलते वे हर नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही के एपिसोड में हमने देखा कि मुजफ्फरपुर में अभिमन्यु और प्रीति पर गोलीबारी हुई, जिससे दर्शकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वे इस गहरी चोट से ठीक हो पाएंगे या फिर उनकी मौत से इस कहानी का नया अध्याय शुरू होगा?
वहीं ’10:29 की आख़िरी दस्तक’ अलौकिक थ्रिलर शो का मुख्य हिस्सा होने के बावजूद अभिनेत्री शांभवी सिंह अपने वास्तविक जीवन में भगवान शिव की भक्त हैं। विशेष रूप से श्रावण के पवित्र महीने में अपने आध्यात्मिक अभ्यासों को याद करते हुए शांभवी ने इस शुभ समय से जुड़े अपने गहरे संबंध को साझा किया।
श्रावण महीने के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री शांभवी सिंह ने कहा, “जबसे मुझे याद है, मेरा परिवार श्रावण हमेशा एक साथ मनाता है। यह महीना हमारे लिए खुशी और भक्ति से भरा हुआ होता है। मैं भगवान में गहरी आस्था रखती हूँ और श्रावण मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। यह महीना केवल व्रत रखने और चढ़ावा चढ़ाने को लेकर नहीं है। यह भगवान शिव और पार्वती के निस्वार्थ प्रेम की याद दिलाता है। उनका एक-दूसरे के प्रति समर्पण मुझे अपने जीवन में उसी प्रकार का प्रेम लाने के लिए प्रेरित करता है। मानसून की बारिश श्रावण को और भी खास बना देती है, जिससे प्रकृति हरी-भरी हो जाती है, ठीक वैसे ही जैसे इस समय हमारे घर में एक विशेष ऊर्जा का संचार होता है।”
उन्होंने आगे कहा, “श्रावण का महीना उत्सव का समय भी होता है। विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, उपवास के बावजूद खुद को खूबसूरती से सजाती हैं। मुझे याद है कि उनके हाथों पर मेहंदी लगाना और उन्हें सभी रीतियों को पूरे जोश और समर्पण के साथ करते हुए देखना कितना मजेदार होता था, वे सभी चीजें खुशी-खुशी संभालती थीं।”
देखिए ’10:29 की आख़िरी दस्तक’ शो हर सोमवार से शनिवार, रात 10:29 बजे सिर्फ स्टार भारत पर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved