• img-fluid

    शालीन से एक्स पत्नी दलजीत के लगाए आरोपों पर हुए सवाल

  • October 31, 2024

    मुंबई। खतरों के खिलाड़ी में नजर आए शालीन भनोट (Daljeet Kaur) ने हाल ही में उन आरोपों पर रिएक्ट किया है जो उनकी एक्स पत्नी दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने उनपर लगाए थे। शालीन भनोट और दिलजीत को उस शादी से एक बेटा है। वो बेटा दलजीत के साथ रहता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में दलजीत ने शालीन पर आरोप लगाया था कि वो कभी भी फोन करके अपने बेटे के बारे में भी नहीं पूछते हैं। शालीन ने अब इन्हीं आरोपों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि वो खबरें नहीं पढ़ते हैं।


    दलजीत ने क्या लगाए थे आरोप?
    दलजीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि शालीन ने एक बार भी उनके या उनके बेटे के बारे में जानने की कोशिश? दलजीत ने साफ किया कि शालीन ने कभी भी उन्हें कॉल करके उनके या उनके बेटे के बारे में जानने की कोशिश नहीं की है। उन्होंने कहा था कि शालीन को फर्क नहीं पड़ता है। अब शालीन से टेली मसाला से एक इंटरव्यू में इसी बारे में सवाल किया गया । शालीन से पूछा गया कि क्या उन्हें खुद के बारे में चल रही खबरों का अंदाजा है? इसपर शालीन ने साफ मना कर दिया।

    शालीन ने क्या दिया जवाब?

    शालीन ने कहा, मैनें स्कूल में पढ़ाई नहीं करी तो अब क्या करूंगा। मैं तो सिर्फ अपनी स्क्रिप्ट पढ़ता हूं। अभी भी पढ़ रहा हूं, बहुत दिलचस्प है। मैं गूगल नहीं करता, क्या करूं मैं? मैं जानता हूं अपने बारे में, मेरे मम्मी पापा जानते हैं। तो नहीं, मैं नहीं पढ़ता यार, मैं खुश रहता हूं।

    दलजीत कौर और शालीन की शादी साल 2009 में हुई थी। साल 2013 में शालीन और दलजीत को एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने जेडन रखा। हालांकि, साल 2015 में शालीन और दलजीत का तलाक हो गया। इसके बाद, दलजीत ने पिछले साल केन्या के बिजनेसमैन से शादी रचाई। दलजीत की वो शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। दलजीत ने अपने दूसरे पति पर एक्सट्रा मैरिटल का आरोप लगाया था।

    Share:

    हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत, नामांकन रद्द करने की मांग, जानिए क्‍या है वजह

    Thu Oct 31 , 2024
    रांची । झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के खिलाफ शिकायत की गई है। उनका नामांकन (Nomination) रद्द करने की मांग उठने लगी है। भाजपा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम (BJP candidate Gamaliel Hembram) ने सीएम सोरेन को लेकर तीन आरोप लगाए हैं। आरोप है कि शपथ पत्र में उन्होंने अपनी उम्र बढ़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved