नई दिल्ली। बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। शाकिब अल हसन कोलकाता में काली पूजा करने के लिए पहुंचे थे और इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मोहसिन तालुकतार नाम के एक शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव वीडियो के दौरान शकिब को जान से मारने की धमकी दी थी।
मोहसिन तालुकतार ने कहा था कि अगर उनको इस खिलाड़ी की जान लेने के लिए ढाका जाना पड़ा तो वह जा सकते हैं। शाकिब पर फिक्सिंग मामले के चलते प्रतिबंध लगाया गया था। जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स ने शाकिब अल हसन पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था।
Youth from Sylhet threatens to slaughter Bangaldesh cricketer @Sah75official over his recent visit to a Kali Puja pandal in Kolkata last Thursday. Bangaldesh police have now arrested the person pic.twitter.com/RA3pnE3TFQ
— Indrajit Kundu | ইন্দ্রজিৎ (@iindrojit) November 17, 2020
बांग्लादेश के सिलहट शहर के मोहसिन तालुकदार ने कहा था कि शाकिब की हरकत ने मुस्लिमों का अपमान किया है। मोहसिन ने कहा कि शाकिब को मारने के लिए उसे ढाका आना पड़े तो वह आएगा। इसके बाद शाकिब अल-हसन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में शाकिब कहते हैं, ‘एक गर्वित मुस्लिम के रूप में, मैं आप सभी से माफी मांगता हूं, अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।’ शाकिब अल हसन ने कहा कि वह पूजा कार्यक्रम में उद्घाटन नहीं कर रहे थे, केवल उस कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। अगर आप पूजा का निमंत्रण कार्ड देखें, तो आपको पता चल जाएगा। पश्चिम बंगाल के एक मंत्री श्री फिरहद हकीम ने मेरे आने से पहले इसका उद्घाटन किया था।
शाकिब ने कहा, ‘जब मैं वहां था, तब धर्म पर चर्चा नहीं हुई थी। मेरा मानना है कि इस्लाम शांति का धर्म है। मैं हमेशा इस्लाम के हर रिवाज का पालन करने की कोशिश करता हूं। हां, हम गलतियां करते हैं, लेकिन मैं बेहतर मुस्लिम बनने के लिए सीखने की कोशिश करता हूं। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि जब तक हम एकजुट रहेंगे, हम शक्तिशाली रहेंगे। हम मुस्लिम हमेशा एकजुट रहेंगे।’ बता दें कि इससे पहले कोलकाता में 12 नवंबर को कार्यक्रम के दौरान शाकिब ने कहा था कि कोलकाता मेरे घर की तरह है, मैं यहां आने का मौका कभी नहीं गंवाना चाहता। हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच संबंध हमेशा के लिए मजबूत रहें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved