नई दिल्ली (New Dehli) । बांग्लादेश(bangladesh) के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (shakib al hassan)भरी सभा में एक व्यक्ति को थप्पड़ (Slap)मारने के बाद एक बार फिर विवादों (controversies)में घिर गए हैं। दुर्भाग्य से, यह घटना एक कैमरे द्वारा रिकॉर्ड की गई और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आग की तरह फैल रहा है। कथित तौर पर, यह घटना तब घटित हुई जब शाकिब व्यक्तिगत रूप से प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए मतदान केंद्रों पर गए, जब मतदान चल रहा था। चूंकि शाकिब देश के एक प्रमुख सेलिब्रिटी हैं, इसलिए उनकी मौजूदगी ने आसपास के लोगों का खूब ध्यान खींचा।
सुपरस्टार ऑलराउंडर के साथ बातचीत करने और तस्वीर लेने की कोशिश में कई लोगों ने अचानक उन्हें घेर लिया। जब उनमें से एक ने पीछे से शाकिब का हाथ पकड़ने की कोशिश की, तो शाकिब ने अपना आपा खो दिया और पीछे मुड़कर उसके चेहरे पर थप्पड़ मार दिया।
Shakib Al Hasan slapped a fan..!https://t.co/KaUbabgkCX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2024
बता दें, शाकिब अल हसन बांग्लादेश में अवामी लीग के टिकट पर एमपी सीट मगुरा-1 के लिए राष्ट्रीय चुनाव लड़ रहे हैं। वह भारी अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
हाल ही में शाकिब का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक मंच पर बैठे देखा जा सकता है और उनके आसपास बहुत सारे प्रशंसक हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्हें जम्हाई लेते हुए देखा गया और अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचवाते समय वह थोड़े भ्रमित भी दिखे।
— 𝘛𝘢𝘴𝘩𝘢 🇧🇩🇵🇸 (@10astroo) January 5, 2024
शाकिब अल हसन को आखिरी बार क्रिकेट फील्डर पर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान देखा गया था। इस टूर्नामेंट में उन्हें टीम की अगुवाई करने का मौका मिला था। हालांकि टीम का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा था। बांग्लादेश 9 में से 7 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved