लंदन। विश्व में सबसे पहले कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगवाने वाले पुरुष बने 81 वर्षीय बुजुर्ग विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) का निधन हो गया। हालांकि विलियम शेक्सपियर(William Shakespeare) की मौत एक अन्य बीमारी से हुई है।
विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) पिछले साल 8 दिसंबर को यूनिवर्सिटी अस्पताल कोवेंट्री और वारविकशायर में कोरोनो वायरस (Corona virus) की वैक्सीन (Vaccine) लगवाने वाले पहले व्यक्ति बने थे. जिसके बाद पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हुई थी.
बिल के नाम से मशहूर विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) की दोस्त और कोवेन्ट्री के काउंसिलर जेने इन्स ने कहा कि उनका गुरुवार (20 मई) को निधन हो गया था और उन्होंने कहा कि “बिल को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि देने के लिए वैक्सीन लगवाएं”.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved