• img-fluid

    Covid Vaccine लगवाने वाले दुनिया के पहले व्‍यक्ति शेक्सपियर का निधन

  • May 26, 2021

    लंदन। विश्व में सबसे पहले कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगवाने वाले पुरुष बने 81 वर्षीय बुजुर्ग विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) का निधन हो गया। हालांकि विलियम शेक्सपियर(William Shakespeare) की मौत एक अन्य बीमारी से हुई है।
    विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) पिछले साल 8 दिसंबर को यूनिवर्सिटी अस्पताल कोवेंट्री और वारविकशायर में कोरोनो वायरस (Corona virus) की वैक्सीन (Vaccine) लगवाने वाले पहले व्यक्ति बने थे. जिसके बाद पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हुई थी.
    बिल के नाम से मशहूर विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) की दोस्त और कोवेन्ट्री के काउंसिलर जेने इन्स ने कहा कि उनका गुरुवार (20 मई) को निधन हो गया था और उन्होंने कहा कि “बिल को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि देने के लिए वैक्सीन लगवाएं”.



    खबरों के अनुसार, बिल का बीमारी के बाद उसी अस्पताल में निधन हो गया, जहां उन्होंने अपनी वैक्सीन लगवाई थी. शेक्सपियर ने रोल्स रॉयस में काम किया था और एक पैरिश पार्षद थे. शेक्सपियर ने एलेस्ले में तीन दशकों से अधिक समय तक अपने स्थानीय समुदाय की सेवा की थी और अपनी पहली खुराक के समय वह अस्पताल के एक वार्ड में एक भर्ती थे, उन्होंने कहा था कि यह “अद्भुत” था.
    शेक्सपियर अपने पीछे अपनी पत्नी जॉय, अपने दो वयस्क बेटों और पोते-पोतियों को छोड़ गए हैं. वेस्ट मिडलैंड्स लेबर ग्रुप ने ट्विटर पर कहा: “बिल ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगवाने के बाद वैश्विक स्तर पर सुर्खियां बटोरीं थीं. उन्होंने कहा, “पार्टी के लिए उनकी दशकों की सेवा को हाल ही में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर द्वारा मान्यता दी गई थी. “हमारे विचार जॉय और बिल के परिवार और दोस्तों के साथ हैं.”

    Share:

    IT Rules-भारत सरकार के खिलाफ अदालत पहुंचा WhatsApp

    Wed May 26 , 2021
    नई दिल्ली। फेसबुक ने कहा है कि वह सरकार के साथ मिलकर नए आईटी नियमों  (IT Rules)  के पालन के उद्देश्य से परिचालन प्रक्रिया पर काम कर रहा है। यह नए आईटी नियम आज से लागू होने जा रहे हैं, हालांकि वॉट्सऐप (WhatsApp) भारत सरकार के नए आईटी नियमों (IT Rules) के खिलाफ अदालत पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved