img-fluid

साझा सिंदूर’ की अभिनेत्री संगीता घोष ने अपने पेरेंट्स के साथ अपने बॉन्ड पर कहा, अब मैं खुद को उनकी बेटी कम अभिभावक ज्यादा मानती हूं

September 24, 2024

सन नियो के शो ‘साझा सिंदूर’ में सरोज के किरदार में दर्शकों जीतने वाली अभिनेत्री संगीता घोष \न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक अच्छी बेटी और मां भी हैं। कुछ साल पहले ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया, एक मां की जिम्मेदारी के साथ माता-पिता की जिम्मेदारी को भी उन्होंने बखूबी निभाया। ऐसे में संगीता से हुई एक ख़ास बातचीत में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपने गहरे रिश्ते के बारे में बात की और उस भावना को साझा किया जो उन्होंने उनसे सीखी है।

अपने माता-पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए संगीता ने कहा, “एक बेटी होने के नाते, अब मुझे लगता है कि मैं उनकी बेटी से ज्यादा उनकी अभिभावक बन गई हूं। मेरा बचपन, किशोरावस्था और युवावस्था तक बहुत सुंदर रहा, हालांकि मैं बहुत कम उम्र से काम में व्यस्त हो गई थी। मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से हूं और हमारे पास बहुत अधिक साधन नहीं थे, फिर भी मेरे माता-पिता ने कभी हमें यह महसूस नहीं होने दिया कि हमारे पास कुछ कम है। चीजें सीमित थीं, लेकिन उन्होंने इतनी गरिमा के साथ हमें पाला कि हम हमेशा खुश रहे और कभी किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं हुई। हमारा बचपन वाकई में बहुत खुशहाल था।”


उन्होंने आगे कहा, “जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, खासकर बेटियाँ, हम अपने माता-पिता के अभिभावक जैसे हो जाते हैं, उनकी ज़रूरतों का सिर्फ भौतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी पूरा ख्याल रखते हैं। मैं अपने माता-पिता की बेटी होने के नाते यह भूमिका निभाने को लेकर गर्व महसूस करती हूं।”

‘साझा सिंदूर’ शो में गगन (साहिल उप्पल द्वारा अभिनीत किरदार) की सौतेली मां सरोज का किरदार निभा रही संगीता ने यह भी साझा किया कि उन्हें इस शो का हिस्सा बनने के लिए अपनी बेटी से दूर रहने का कठिन फैसला लेना पड़ा। वह कहती हैं, “काफी सोच-विचार के बाद मैंने यह फैसला लिया और यह सिर्फ इसलिए नहीं था यह कि भूमिका नकारात्मक थी। इसके कई कारण थे, जैसे अपनी बेटी के बारे में सोचना। मुझे उसे जयपुर में छोड़कर मुंबई आना पड़ा, इसलिए मैं चाहती थी कि यह भूमिका वास्तव में मायने रखे। मुझे टीम पर बहुत भरोसा था और इसी कारण मैंने आखिरकार इस भूमिका को स्वीकार किया।”

यह शो राजस्थान के एक शाही परिवार के भव्य और जटिल रिश्तों पर आधारित है, जिसमें संगीता घोष, स्तुति विंकले, साहिल उप्पल, नीलू वघेला, और कृतिका देसाई मुख्य भूमिकाओं में हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें ‘साझा सिंदूर’ शो, रात 8 बजे, सिर्फ सन नियो पर।

Share:

उमा भारती ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर दिया बयान, बताई देरी की वजह

Tue Sep 24 , 2024
डेस्क: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ (One Nation One Election) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय, पंचायत चुनाव होते-होते और आचार संहिता को चलते चलते दो-तीन साल निकल जाते हैं, जिससे विकास की प्रक्रिया बार-बार अवरुद्ध होती है. वन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved