img-fluid

शाजापुरः सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत, 27 घायल

September 05, 2020

शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात मजदूरों से भरा पीक-अप वाहन शाजापुर के समीप एबी रोड़ पर मवेशी से टकरा जाने के कारण भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 27 मजदूर घायल हो गए, जिनमें 2 को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। बाकी 25 मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

दरअसल, कोरोना संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन लगने के बाद अपना सबकुछ छोड़कर गांव आने वाले मजदूर अब वापस काम पर लौटने लगे हैं। यूपी के मजदूर  मुम्बई जा रहे थे, तभी शाजापुर के पास यह हादसा हो गया। सुनेरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 29 कामगार मजदूरों को लेकर यूपी से बम्बई जा रहा पीक-अप वाहन क्रमांक यू.पी.55-एडी-0916 शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे शाजापुर से करीब 7 किलोमीटर दूर भिलवाड़िया के समीप नेशनल हाईवे एबी रोड़ पर मवेशी से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त हुई की वाहन 4 पलटी खाकर हाईवे किनारे बनी खाई में गिरकर बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो मृतकों की पहचान जसराम (40) पुत्र दोखी यादव तथा मनीराम (40) पुत्र अबू गुप्ता दोनों निवासी डूंगरिया गंज जिला सिद्धार्थ नगर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार हादसे में 27 मजदूर घायल  हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर 2 घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का उपचार जारी है। इधर पुलिस ने मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर मर्ग कायम कर लिया।

Share:

भारत ने बुझाई पनामा के जहाज में लगी आग, सुरक्षित बचा लिए गए 22 सदस्य

Sat Sep 5 , 2020
नई दिल्ली । ​श्रीलंका ​के समुद्र ​तट से 37 मील दूर ​पनामा के पोत ‘एमटी न्यू डायमंड’ में लगी आग को भारतीय नौसेना और ​भारतीय तटरक्षक बल ने सफलतापूर्वक बुझा दिया है। इस बीच जहाज में विस्फोट भी हुआ लेकिन चालक दल के 22 सदस्यों को बचा लिया गया। जहाज का एक नाविक विस्फोट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved