img-fluid

शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाया, ड्राइवर से कहा था तुम्हारी औकात क्या है

January 03, 2024

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajaur) जिले में ड्राइवर एसोसिएशन (Driver Association) ने उग्र आंदोलन किया। जिसके बाद मंगलवार को कलेक्टर किशोर कन्याल (Collector Kishore Kanyal) ने ड्राइवरों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा, कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। इतना ही नहीं कलेक्टर इतना गुस्से में आ गए कि उन्होंने एक ड्राइवर से उसकी औकात पूछ डाली। इस बात पर ड्राइवर ने कहा कि हम हमारी औकात के लिए ही लड़ाई लड़ रहे हैं।

जिसके वीडियो ने पूरे प्रदेश में जमकर बवाल मचाया। जिसके बाद कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने रात 10:00 बजे एक वीडियो मीडिया को जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी इंटेंशन किसी को आहत पहुंचाने की नहीं थी। हालांकि अब इस मामले को खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया है। इसके बाद उन्होंने अधिकारीयों से चर्चा कर नरसिंहपुर कलेक्‍टर ऋजु बाफना को शाजापुर की नई कलेक्‍टर बनाया गया है और किशोर कन्‍याल को मंत्रालय में सचिव बना दिया गया है।

गरीबों की सेवा कर रहे है
मुख्यमंत्री ने कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं है, उन्होंने ये भी कहा कि मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे है।

Share:

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उछल पड़ा बाजार! घंटेभर में दे दिया 10 फीसदी रिटर्न, भर गई निवेशकों की झोली

Wed Jan 3 , 2024
नई दिल्‍ली: शेयर बाजार (Share Market) में निवेश (Investment) करने वालों की निगाहें मंगलवार सुबह से ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पर टिकीं थी. आज देश (Country) की सबसे बड़ी अदालत से निवेशकों के लिए भी बड़ा फैसला आना था और दांव पर उनके हजारों करोड़ भी लगे थे. उम्‍मीद तो निवेशकों को सुबह से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved