• img-fluid

    शाजापुर : CM मोहन यादव ने मक्सी की घटना पर दिए सख्‍त निर्देश, बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

  • September 27, 2024

    शाजापुर । मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने शाजापुर जिले (Shajapur district) के मक्सी (Maksi) में आपसी विवाद के बाद से हुई जनहानि पर दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने देर रात हुई घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने और घायलों के समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए.

    CM यादव ने कहा कि कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाशत नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए हम कटिबद्ध हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमिश्नर और आईजी उज्जैन रेंज ने मक्सी का दौरा किया.

    शाजापुर जिले के मक्सी कस्बे में दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे झड़प हुई, जिसमें दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और हथियारों का इस्तेमाल किया. शाजापुर के जिला कलेक्टर ने एक बयान में कहा कि यह हिंसा सोमवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प का नतीजा थी.


    23 सितंबर की घटना के संबंध में मक्सी थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसमें कहा गया है कि अनीस खान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार हैं.

    बुधवार रात नगरपति हनुमान मंदिर के पास दोनों समूहों के बीच इस मुद्दे पर फिर से झड़प हुई. झड़प के दौरान उन्होंने पत्थर फेंके और हथियारों का इस्तेमाल किया. पुलिस ने कहा कि विवाद के पीछे के कारण की जांच की जा रही है.

    हिंसा में अमजद खान, इकबाल खान, अरबाज, जुनैद खान, अरजान खान, रिहान खान और अरबाज नामक एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अमजद खान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

    शाजापुर कलेक्टर रिजु बाफना और पुलिस अधीक्षक (SP) यशपाल सिंह राजपूत वर्तमान में स्थिति की निगरानी के लिए मक्सी में डेरा डाले हुए हैं. बयान के अनुसार, शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां तैनात हैं. स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है.

    Share:

    IND U19s vs AUS U19s: भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज पर कब्‍जा

    Fri Sep 27 , 2024
    नई दिल्‍ली । रुद्ध पटेल (77) और मोहम्मद अमान (71) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों (Bowlers)के शानदार प्रदर्शन (Great performance)की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम(भारत की अंडर-19 टीम ) ने गुरुवार को खेले गये तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात रनों से हराया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved