नई दिल्ली (New Delhi)। हॉरर फिल्में (horror movies) अक्सर लोगों को पसंद आती है और इसी कड़ी में 8 मार्च को फिल्म रिलीज हुई ‘शैतान’. फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन (Ajay Devgan and R Madhavan) की जोड़ी लोगों की खूब लुभा रही हैं. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता होने को है और फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने से सिर्फ इंच भर दूर है. हॉरर फिल्म ‘शैतान’ का सिक्का इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर चमक रहा है. इस फिल्म ने अजय देवगन की ही फिल्म ‘दृश्यम’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन 18.75 करोड़, तीसरे दिन 20.5 करोड़, चौथे दिन 7.25 करोड़ और पांचवें दिन 6.5 करोड़ रुपए कमाए थे. अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 6.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
‘शैतान’ ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है. लोग भारी संख्या में इस मूवी को थिएटर्स में जाकर देख रहे हैं. ‘शैतान’ ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 14.75 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन कमाई में 27.12 फीसदी का इजाफा हुआ और फिल्म ने 18.75 करोड़ की कमाई कर ली. रविवार यानी तीसरे दिन शैतान ने 9.33 फीसदी बढ़त के साथ 20.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. पांचवें दिन 6.5 करोड़ रुपए कमाए थे. अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं .
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शैतान’ ने छठे दिन 6.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इस कलेक्शन के बाद ‘शैतान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 74.00 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
‘शैतान’ वर्ल्डवाइड भी झम्पाट कमाई कर रही है. फिल्म अब तक 96 करोड़ कमा चुकी है. यानी फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने के इंच भर दूर है. माना जा रहा है कि आज यानी 7वें दिन फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
इसी के साथ अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘दृश्यम’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, साल 2015 में क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ रिलीज हुई थी, जिसको लोगों ने काफी पसंद भी किया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम’ का लाइफटाइम कलेक्शन 67.14 करोड़ था. वहीं, सिर्फ 6 दिनों में ‘शैतान’ ने इससे ज्यादा कमाई करके ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अजय देवगन की ‘शैतान’ एक पिता की कहानी है, जिसकी बेटी को एक शख्स अपने वश में कर लेता है और फिर उसे अपने इशारों में नचाना शुरू कर देता है. फिल्म में आर माधवन की खलनायकी के खूब चर्चे हो रहे हैं. उन्होंने ऐसी अदाकारी दिखाई है कि हर कोई हैरान है. वहीं. फिल्म में ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला ने भी शानदार काम किया है. ‘शैतान’ गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved