img-fluid

‘शैतान’ ने पहले ही दिन तोड़ा ‘ड्रीम गर्ल 2’ का रिकॉर्ड

March 09, 2024

मुंबई (Mumbai)। अजय देवगन और आर माधवन (Ajay Devgan and R Madhavan) की साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शैतान’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म के रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही ‘शैतान’ (‘‘shaitaan’‘) को लेकर काफी बज बना हुआ था और फैंस काफी बेसब्री से इसके सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार कर रहे थे. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर ‘शैतान’ को मेकर्स ने दर्शकों के हवाले कर दिया और इसे देखने के लिए थिएटर्स में ऑडियंस की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी के साथ ‘शैतान’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. चलिए यहां जानते हैं अजय देवगन स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ा से ओपनिंग की?



‘शैतान’ ने रिलीज के पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
हॉरर ड्रामा ‘शैतान’ का रिलीज से पहले ही काफी क्रेज देखा जा रहा था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के पहले दिन के लिए 1.76 लाख टिकटों की प्री सेल हुई थी और इसने एडवांस बुकिंग में ही 4.14 करोड़ की कमाई कर ली थी और सिनेमाघरों में पहुंचते ही ‘शैतान’ ने दर्शकों को अपने वश मे कर लिया और इसी के साथ फिल्म को ऑडियंस से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला. ‘शैतान’ को फर्स्ट डे देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर तारीफ की है और इस साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म तक बताया है. हालांकि क्रिटिक्स से इसे मिक्सड रिव्यू मिला है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआत आंकड़े आ गए हैं.

‘शैतान’ ने पहले ही दिन तोड़ा ‘ड्रीम गर्ल 2’ का रिकॉर्ड
‘शैतान’ ने रिलीज के पहले दिन 14.50 करोड़ की कमाई की है और इसी के साथ इस फिल्म ने अजय देवगन की ही ‘भोला’ और आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बता दें कि ‘भोला’ ने रिलीज के पहले दिन 11.20 करोड़ की कमाई की थी जबकि ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन 10.69 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आएगा और ये कईं रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है.

‘शैतान’ साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन सकती है
‘शैतान’ ने डबल डिजिट में ओपनिंग की है. वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘शैतान’ का बजट 60 से 65 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म ने पहले ही दिन 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म के लिए अपना बजट वसूलना अब ज्यादा मुश्किल नहीं होगा वहीं अगर ये फिल्म वीकेंड पर और रफ्तार के साथ कलेक्शन करती है तो उम्मीद की जा सकती है कि ये साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन सकती है.

माधवन और जानकी की एक्टिंग ने जीता लोगों का दिल
‘शैतान’ में अजय देवगन की एक्टिंग की तो काफी तारीफ हो ही रही है लेकिन फिल्म में माधवन ने अपने खौफनाक रूप को दिखाकर सारी लाइमलाइट बटोर ली है. वहीं जानकी बोडीवाला ने अपनी दमदार एक्टिंग से काफी इम्प्रेस किया है. फिल्म में ज्योतिका ने भी अहम रोल प्ले किया है. ‘शैतान’ का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है. ‘शैतान’ गुजराती फिल्म वश की हिंदी रीमेक है. ओरिजनल फिल्म देखने वालों ने पहले ही दावा किया था कि ये फिल्म अब तक की सबसे डरावनी फिल्म है

Share:

PM मोदी ने जीप से किया काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा, हाथी की सवारी भी की

Sat Mar 9 , 2024
ईटानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) असम और अरुणाचल प्रदेश (Assam and Arunachal Pradesh) की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को तेजपुर पहुंचे। तेजपुर में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) पहुंचे। इस दौरान पूरे रास्ते पर प्रधानमंत्री का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved