मुंबई (Mumbai) । टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अक्सर सुर्खियों में रहा है. कभी किसी वजह से तो कभी किसी वजह से. हालांकि पिछले कुछ दिनों में ये शो एक-एक कर कई एक्टर्स के सीरियल को अलविदा कहने को लेकर चर्चा में रहा. शो में ‘तारक मेहता’ का लीड रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha Takes Legal Action) ने भी पिछले साल सीरियल का आखिरी एपिसोड शूट किया था. शैलेश लोढ़ा को शो छोड़े पूरा 1 साल हो चुका है, उन्होंने पिछले साल के अप्रैल में ही अपने शो का आखिरी एपिसोड शूट किया था, लेकिन अब तक उन्हें अपने 1 साल के काम की बकाया फीस नहीं मिली है.
अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का मन बना लिया है. इसी साल जनवरी में रिपोर्ट्स आई थीं कि शैलेश करीब 6 महीने से अपनी फीस का इंतजार कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने कई बार सीरियल के मेकर्स से भी बात की, लेकिन बात नहीं बन पाई. उन्हें अब तक अपनी बची हुई सैलेरी नहीं मिली है. ऐसे में मार्च में उन्होंने ‘तारक मेहता’ के डायरेक्टर असित मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
अपनी शिकायत में उनका कहना था कि असित मोदी ने अब तक उन्हें उनकी बकाया फीस नहीं दी है. उन्होंने ‘नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल’ के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि वह असित के साथ बैठकर इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं और अपनी पूरी सैलरी चाहते हैं. शैलेश ने सेक्शन 9 के तहत अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर मई में सुनवाई होनी है.
जानकारी के अनुसार, जब शैलेश से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कह दिया कि वह इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते. लेकिन, जब असित से इसी विषय पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी ट्रैवल कर रहे हैं और इस मामले में कोई कॉमेंट नहीं कर सकते. इसके बाद प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा- ‘मेरे पास इस मामले में कहने के लिए कुछ नया नहीं है. जो भी कुछ था, पहले ही मीडिया में आ चुका है. शैलेश हम सब के लिए परिवार जैसे हैं. जब उन्होंने शो छोड़ा तो हम सभी ने उनके फैसले का सम्मान किया था.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved