सफऱ का एक नया सिलसिला बनाना है
अब आसमान तलक रास्ता बनाना है।
आज साब कुछ उन सहाफियों का जि़कर करेंगे जिंन्ने पुराना छोड़ के नई जगा आमद दी है। इस कड़ी में पेले बात होगी दीपक मिश्रा और इनकी शरीके हयात शुभांगी सिंह मिश्रा की। अबी तलक ये मियां-बीवी बंसल न्यूज़ में मुलाज़मत कर रहे थे। बाकी दोनों ने भां से रवानगी डाल दी। दीपक पहंचे बीएस टीवी तो मोहतरमा ने न्यूज़ 18 को ज्वाइन किया। बीएस टीवी का अबी डिराई रन चललिया हेगा। अपने प्रवीण दुबे साब का ये न्यूज़ चैनल भोत जल्दी मंजऱे आम पे आने वाला है। दीपक मिश्रा ने पांच बरस से बी ज़्यादा वक्फे तक बंसल न्यूज़ में एंकरिंग और रिपोर्टिंग करी। ये माय एफएम में भी एनाउंसर भी रह चुके हैं। उधर इनकी शरीके हयात शुभांगी सिंह मिश्रा ने बी बंसल से किनारा करके न्यूज़ 18 का हाथ थाम लिया है। ये साल 2020 से बंसल में काम कर रही थीं। वहां इंन्ने रिपोर्टिंग और एंकरिंग दोनों ही किया।
न्यूज़ 18 में भी ये दोनों जि़म्मेदारी निभाएंगी। अपने करियर की शुरुआत में ये दूरदर्शन में प्रोग्राम प्रेजेंटर रह चुकी हैं। न्यूज़ 18 अपने कुनबे में इज़ाफ़ा करता जा रहा है। इस कड़ी में सीनियर और सिज़न्ड जर्नलिस्ट शैलेन्द्र सिंह चौहान साब ने वहां आमद दी है। शैलेन्द्र भाई अभी दैनिक भास्कर में स्पेशल कोरेस्पोंडेंट थे। इसके पहले ये पत्रिका में भी लपक काम कर चुके हैं। इनके सियासी सोर्स भोत जानदार हैं। शैलेन्द्र चौहान की खबरों की समझ और स्क्रीन एपिरियेंस भी भोत उम्दा है। न्यूज़ 18 में चौहान साब सेशल कोरेस्पोंडेंट के ओहदे पे आये हैं। उधर कोविड की दूसरी लहर में फेफड़ों के तश्वीस्नाक संक्रमण के चलते जि़ंदगी की जंग जीतने वाले सहाफी आशीष गोस्वामी ने अपने पुराने अखबार दैनिक मध्यप्रदेश जनसंदेश में काम शुरु कर दिया है। वे इस अखबार के भोपाल ब्यूरोचीफ हो गए हैं। अपनी 18 सालों की सहाफत में आशीष नवदुनिया, दैनिक जागरण और स्टार समाचार में काम कर चुके हैं। आप सभी हजऱात को अपने नए काम की दिली मुबारकबाद।