अभिनेता व सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जल्द ही ‘बिग बॉस 13 ‘ की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल (Shahnaz Gill) के साथ फिल्म ‘हौसला रख’ में नजर आएंगे। यह पहला मौका है जब दिलजीत और शहनाज साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म में दिलजीत और शहनाज के अलावा सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में होगी। यह फिल्म दशहरा के मौके पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी दिलजीत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए दी।
फिल्म के इस पोस्टर में दिलजीत का कैरिकेचर लुक दिखाया गया है और पीठ पर वह एक बच्चा कैरी किये हुए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म के इस पोस्टर को काफी पसंद कर रहे हैं और वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह करेंगे। फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं। बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट रहीं शहनाज़ की शो के बाद यह पहली फ़िल्म है। इससे पहले वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कुछ सिंगल्स में नज़र आयी थीं। वहीं दिलजीत पिछले कुछ समय से देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने को लेकर चर्चा में बने हुए है। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved